मुंबई , । अक्षय तृतीया के मौके पर आज सोने में गिरावट देखी जा रही है। जून डिलीवरी वाला सोना 70 रुपये की गिरावट के साथ खुला लेकिन दिन चढऩे के साथ भी इसमें सुधार नहीं आया। सुबह सवा 10 बजे यह 73 रुपये यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 47365 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 47438 रुपये पर बंद हुआ था और आज सुबह 47368 रुपये के भाव पर खुला।
सुबह के सत्र में इसने 47343 रुपये का न्यूनतम और 47400 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। अगस्त डिलीवरी वाला सोना भी 73 रुपये की गिरावट के साथ 47869 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना का जेवर खरीदने से घर में धन लाभ होता है। घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है। घर के लोगों की तरक्की होती है। इस दिन घर में आने वाला धन क्षय नहीं होता है और उसमें कमी नहीं आती। इस दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है जिससे घर में वैभव और धन-संपदा बनी रहे।
अक्षय तृतीया के दिन कई लोग दान दक्षिणा भी करते है। माना जाता है कि दान-पुण्य करने से घर में सुख समृद्धि आती है, जीवन के सभी दुख दूर होते हैं और घर में धन-धान्य की कमी भी नहीं होती है।दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को गिरावट का रुख है। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी सुबह सवा 10 बजे 103 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 70370 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। सुबह के सत्र में इसने 70337 रुपये का न्यूनतम और 70430 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सितंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 87 रुपये की गिरावट के साथ 71515 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।
Recent Comments