Monday, December 23, 2024
HomeStatesDelhiसोने-चांदी के वायदा भाव की तेज शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हुआ...

सोने-चांदी के वायदा भाव की तेज शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हुआ सुधार

नईदिल्ली, । सोने-चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 69,300 रुपये के करीब और सोने के वायदा भाव 58,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की कीमतों में तेजी का रुख है।
सोने के वायदा भाव में आज तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 52 रुपये की तेजी साथ 57,970 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 62 रुपये की तेजी के साथ 57,980 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,988 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,931 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 291 रुपये की तेजी के साथ 69,365 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 264 रुपये की तेजी के साथ 69,338 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,365 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 69,298 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव खुले जरूर मगर गिरावट के साथ। लेकिन बाद में सुधर गए। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के ही साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 1881.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1883 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 2.90 डॉलर की तेजी के साथ 1885.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 21.98 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 21.95 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.13 डॉलर की तेजी के साथ 22.09 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments