कोटद्वार, राज्य में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कब होता जा रहा है, सरकार ने चल रहे कोविड कर्फ्यू में भी ढ़ील दी है जिसकी वजह से अब गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने विभिन्न मार्गों पर 21 बस सेवाएं शुरू कर दी है। बस सेवाएं शुरू होने से पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। जीएमओयू के अनुसार कोटद्वार-सिलोगी प्रात: 6 बजे, कोटद्वार-गडरी, कोटद्वार-ऋषिकेश प्रात: 11 बजे मार्ग पर चलने वाली बस सेवा सवारियां ना होने के कारण फेल हो रही है। हालांकि कंपनी लगातार इन मार्गों पर बस सेवा बहाल करने का प्रयास कर रही है।
जीएमओयूलि ने 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ यात्री किराया दोगुना करने की मांग को लेकर 2 मई से बसों का संचालन बंद कर दिया था। जिस कारण पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मजबूरी में लोग छोटे वाहन बुक कराकर सफर कर रहे थे। कंपनी ने अब बसों का संचालन शुरू कर दिया है। जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के पश्चात अनलॉक होने पर तीसरे चरण में 1 जुलाई 2021 से 21 बस सेवाएं शुरू कर दी है।
वर्तमान में कोटद्वार-जोशीमठ, कोटद्वार-गोपेश्वर, कोटद्वार-रूद्रप्रयाग-श्री बदरीनाथ डाक, कोटद्वार-संगलाकोटी-कोलाखाल, कोटद्वार-बुंगीधार-वाया चौबट्टाखाल-दमदेवल, कोटद्वार-तूनाखाल, कोटद्वार-रिखणीखाल-सिद्धखाल, कोटद्वार-बैजरो डाक, कोटद्वार-बैजरो, कोटद्वार-टकोलीखाल-वाया ढाबखाल, कोटद्वार-जयखाल, कोटद्वार-सिलोगी, कोटद्वार-जयरीखाल, कोटद्वार-देवीखेत-डबोली वाया डाडामंडी, कोटद्वार-बमड़ीसैंण वाया धुमाकोट, कोटद्वार-गडरी, कोटद्वार-सैंधार, कोटद्वार-ऋषिकेश वाया सिलोगी डाक, कोटद्वार-ऋषिकेश वाया सिलोगी, कोटद्वार-गवाणी-पालीधार, कोटद्वार-कल्जीखाल-टंगरोली आदि मार्गों पर बस सेवाएं संचालित की जा रही है।
Recent Comments