Saturday, January 11, 2025
HomeNationalJio जैसा नहीं है किसी का प्लान! सिर्फ 2 रुपये ज्यादा खर्च...

Jio जैसा नहीं है किसी का प्लान! सिर्फ 2 रुपये ज्यादा खर्च कर पाएं 365GB एक्स्ट्रा डेटा, फटाफट देखें इस प्लान की डिटेल्स

इंटरनेट आज हर किसी की अहम जरूरत बन गया है। बिना इंटरनेट के लोगों के लिए स्मार्टफोन चलाना काफी मुश्किल है। लोगों की इसी जरूरत को समझते हुए Reliance Jio देश भर में अपने यूजर्स के लिए कई आकर्षक प्लान पेश करता है जिसमें ग्राहक को बहुत सारा डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यदि आप रिलायंस जियो के प्रीपेड ग्राहक हैं, तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप केवल 2 रुपये ज्यादा खर्च करके 365 जीबी एडिशनल डेटा प्राप्त कर सकते हैं।

Reliance Jio के ये दोनों प्लान्स सालभर चलते हैं, जो डाटा लिमिट के मामले में मार्केट में सबसे बेहतरीन प्लान हैं। रिलायंस जियो का पहला प्लान 2,397 रुपये जबकि दूसरा प्लान 2,399 रुपये का है। जहां 2397 रुपये के प्लान में अपने यूजर्स को केवल 365GB डेटा मिलता है, वहीं 2399 रुपये के प्लान में कुल 730GB डेटा मिलता है। इसका मोटे तौर पर मतलब है कि यूजर्स को सिर्फ 2 रुपये ज्यादा खर्च करने पर 365 जीबी एडिशनल डेटा मिलता है। आइए आपको बताते हैं इन दोनों प्लान्स से जुड़ी हर जरूरी डिटेल के बारे में:

2399 रुपये का Jio प्लान
रिलायंस जियो का 2399 रुपये का प्लान यूजर्स को 2GB/दिन हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। FUP लिमिट के बाद यूजर्स 64 kbps पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। इसमें रोज के डाटा की मैक्सिमम लिमिट 2GB है जो 365 दिनों तक वैलिड है। यानी की प्लान में साल भर में कुल 730 जीबी डाटा मिलता है। उपयोगकर्ता 100 एसएमएस / दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के भी हकदार हैं। उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कुल डेटा 365 दिनों की वैधता के साथ 730 जीबी है। इसके अतिरिक्त यूजर्स को Jio Apps मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

2397 रुपये का Jio प्लान
रिलायंस जियो 2397 रुपये का प्लान अपने यूजर्स को कुल 365GB हाई स्पीड डेटा प्रदान करता है। FUP लिमिट के बाद यूजर्स 64 kbps पर इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। उपयोगकर्ता 100 एसएमएस / दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलेगी। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में डेली डाटा की कोई लिमिट नहीं है और यूजर्स इस डाटा को बिना लिमिट के यूज कर सकते हैं। यानि की इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड डाटा की सुविधा दी जा रही है। यह सबसे किफायती प्लान है जिसमें डेली डाटा और कालिंग दोनों में ही कोई लिमिट नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments