Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowगौरव जोशी बने विद्या भारती पूर्व छात्र संघ के प्रांत संयोजक

गौरव जोशी बने विद्या भारती पूर्व छात्र संघ के प्रांत संयोजक

हरिद्वार,13 दिसम्बर (कुल भूषण)  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में विद्या भारती उत्तराखंड प्रांत के पूर्व छात्रों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ंउत्तराखण्ड के सभी 13 जिलो ंसे आये पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया।
बैठक मे ंमुख्ये अतिथि रहे पष्चिमी उत्तर प्रदेष क्षेत्र के संगठनमंत्री डोमेष्वर साहू ने कहा कि विद्या भारती के संपूर्ण भारत में लगभग 30000 षिक्षण संस्थान हैं जिनमें ंलगभग 45 लाख छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। पूर्वछात्र हमारी ताकत है आज विद्या भारती पूर्व छात्र परिशद विष्व का सबसे बड़ा पूर्व छात्रों का संगठन बन गया है। जिससे 3.56 लाख पूर्वछात्र जुड़े हैं।
।इस अवसर पर उत्तराण्ड प्रांत की प्रांत कार्यकारिणी की भी घोशणा की गई जिसमे ंहल्द्वानी के गौरव जोषी को पूर्वछात्र का प्रांत संयोजक बनाया गया। बैठक में भुवन , डॉ. रजनीकांत षुक्ल,डॉ़. विजयपाल सिंह, सत्य प्रसाद बंगवाल,अजय अभिषेक,संजय गोस्वामी,सिद्धान्त आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments