Thursday, March 28, 2024
HomeTrending Nowहमारी सरकार " विकल्प रहित संकल्प " के धेय के साथ कर...

हमारी सरकार ” विकल्प रहित संकल्प ” के धेय के साथ कर रही कार्य : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत देहरादून में राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में किया प्रतिभाग।

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक केन्द्र हाथीबड़कला में राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन भी किया। मंत्री गणेश जोशी ने बहुउद्देशीय शिविर में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदेश सरकार द्वारा इस एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के धेय के साथ निरंतर अग्रसर है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता कमेटी का गठन किया गया है और समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बहनों के साथ छल न कर सके, इसके लिए सख्त धर्मानान्तरण कानून लागू, महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं उन्नयन हेतु भर्तियों में महिलाओं को क्षेतिज आरक्षण लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में नकल रोकने हेतु देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाकर लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को अन्तराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित कराने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जब यूएन में पीएम मोदी ने प्रस्ताव रखा तो 72 देशों ने इसका समर्थन किया और आज अन्तराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मनाया जा रहा है। हमारी सरकार ने स्टेट मिलेट मिशन की घोषणा की है। एप्पल मिशन, कीव उत्पादन सहित विभिन्न योजनओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। देश में जी 20 आयोजन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जिसके दो कार्यक्रम उत्तराखण्ड में भी हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि 2025 में जब राज्य 25 वर्ष का होगा तब तक एप्पल, होर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्पादन को दो गुना करेंगे। उन्होंने कहा कि रूफ गार्डन विकसित करने हेतु 25 हजार तक की धनराशि की व्यवस्था की जा रही है, शीघ्र ही योजना का शुभारंभ सरकार करने जा रही है। जल जीवन मिशन के माध्यम से सरकार पेयजल पहुॅचाने का काम कर रही है। समाज के हर वर्ग की चिन्ता सरकार कर रही है और पलायन को रोकने की दिशा में सरकार निरन्तर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जनपद के विभन्न विभागों द्वारा जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में अपर ज़िलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, ज़िला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, बीजेपी महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, राकेश रावत, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

 

प्रथम नार्थ वैली फुटबॉल कप-2023 का समापन : सिटी यंग की टीम रही विजयी

खेलने से शरीर और मन रहता है स्वस्थ : रेखा आर्या

 

देहरादून, आज प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या पवेलियन ग्राउंड पहुंची जहां वह एवरेस्ट स्टार समूह द्वारा आयोजित प्रथम नार्थ वैली फुटबॉल कप-2023 के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित हुई।यह टूर्नामेंट 16 मार्च से शुरू हुआ जिसका कि आज समापन हुआ,इस दौरान आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में अलग-अलग टीमों ने प्रतिभाग किया। आज का फाइनल मुकाबला सिटी यंग और कैंट फोर्ट के बीच खेला गया जिसमें सिटी यंग की टीम विजयी रही। खेल मंत्री ने कहा कि दोनो ही टीमों ने टीम भावना के साथ खेल का प्रदर्शन करते हुए शानदार खेल दिखाया।साथ ही खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्री ने सम्मानित करने के साथ सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

खेल मंत्री ने कहा कि खेल विभाग खिलाड़ियो की प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।सरकार और खेल विभाग ने खिलाड़ियो के लिए कई सारी योजनाए चलाई हैं जिससे कि आने वाले समय मे खिलाड़ियो को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में खेल विश्वविद्यालय बनकर तैयार होगा जिसमें प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में खेल के क्षेत्र में एक क्रांति लाई है, कहा कि उनके मार्गदर्शन में जारी खेलो इंडिया की योजना भविष्य में निःसंदेह शानदार परिणाम देगी और साथ ही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी भी राज्य में खेल के क्षेत्र में खेलों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इससे राज्य में खेलों के प्रति युवाओं में एक नई जागरूकता पैदा हुई है।

इस अवसर पर एवरेस्ट स्टार समूह के चैयरमेन नितेन्द्र सिंह बोरा जी,संयुक्त निदेशक खेल एस.के.शार्की जी,जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग जी सहित गणमान्य अतिथि व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

 

लचीला परिदृश्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर 29 और 30 मार्च को होगी अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

देहरादून, भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आईसीऍफ़आरई) देहरादून और इंटरनेशनल यूनियन ऑफ फॉरेस्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशनस (आईयूएफआरओ) द्वारा संयुक्त रूप से ‘लचीला परिदृश्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग’ पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 29-30 मार्च, 2023 को किया जायेगा।
इस संगोष्ठी में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, नेपाल, चीन, अर्जेंटीना, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, इथियोपिया, मलावी, चीन और श्रीलंका से कुल मिलाकर 225 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं जो भविष्य के लचीला परिदृश्यों के निर्माण में निकट सहयोग के तरीकों और साधनों पर चर्चा करेंगे।
यह कार्यक्रम पहले दिन उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा, इसके बाद प्रतिभागियों के लिए मसूरी हिल्स और राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण होगा, जहां उन्हें चूना पत्थर खनन क्षेत्रों और ख़राब हुए परिदृश्य के पर्यावरण-पुनर्स्थापना के लिए विकसित तरीकों और कई अलग-अलग क्षेत्रों की वनस्पति, और वन प्रकार तथा वन्य जीवन प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। दूसरे दिन 11 तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले 27 प्रमुख वक्ता 9 विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे और खराब हुए परिदृश्यों की बहाली के लिए अंतरक्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने हेतु अपने अनुभव साझा करेंगे। इसी दिन पोस्टर सत्र में प्रतिभागी शोधार्थियों द्वारा 50 शोध पत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे। संगोष्ठी का समापन समापन सत्र के साथ होगा, जिसमें सत्र में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्ति सभा को संबोधित करेंगे और सिफारिशें और आगे की कार्यवाही की रुपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. दिनेश कुमार हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments