Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttar Pradeshसमाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी...

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दु:ख

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के वेदांता हास्पिटल में आज सुबह 8:16 बजे अंतिम सांस ली. समाजवादी नेता और वर्तमान में मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव रक्तचाप, यूरिन संक्रमण आदि समस्या के कारण पिछले कई दिनों से अस्तपाल में भर्ती थे. मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और केंद्र में रक्षामंत्री पद भी रहे. वे 7 बार लोकसभा में सांसद सदस्य रहे. मुलायम सिंह यादव ने 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया |

मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है. पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को याद किया और कहा कि वह “आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक” थे. प्रधानमंत्री ने कहा, उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे |

प्रधानमंत्री ने तस्वीरों के जरिए याद किए नेता जी :

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उनकी यादों को तस्वीरों के जरिए साझा किया है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया |

उत्तर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निध्कन पर दुख जताते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखदायी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उत्तर प्रदेश सरकार ने दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments