उत्तरकाशी ( डॉक्टर उनियाल l)
भखंडा निवासी मुंशीलाल उम्र लगभग 50 वर्ष शुक्रवार शाम को शिव मंदिर झूला पुल डुंडा के पास देर सायं गंगा नदी में नहाने गए तथा नहाते समय संतुलन खोने से उनकी नदी में डूबने से मौत हो गई l
शनिवार सुबह जब पुलिस को कॉल कर सूचना दी गई एक अज्ञात व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई है, मिलते ही चौकी प्रभारी डुंडा तस्लीम आरिफ माय फोर्स घटनास्थल पर गए, आपको गंगा से निकाल कर उन्होंने पूछताछ करने पर अमित व्यक्ति के नाम तथा ज्ञात किया एवं परिवार वालों को सूचना दी गई जिस पर परिवार वालों ने किसी भी कार्यवाही करने को मना किया, पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिवार को सौप जा रहा है l मौके पर थाना प्रभारी तस्लीम आरिफ, हेड कांस्टेबल मोहन, हेड कांस्टेबल गजपाल, का0 अनिल नौटियाल आदि उपस्थित रहे l
Recent Comments