Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandगरीब परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग हेतु आगे आयी सुप्रयास...

गरीब परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग हेतु आगे आयी सुप्रयास संस्था

हरिद्वार 27 जनवरी (कुलभूषण) तीर्थ नगरी हरिद्वार में गरीब व असहाय परिवारों को मदद उपलब्ध कराने की दिशा में पिछले दो दशको से निरन्तर कार्य कर रही सामाजिक संस्था सुप्रयास द्वारा बंसत पंचमी के अवसर पर नगर में एक गरीब परिवार की कन्या के हाथ पीले करने में सहयोग कर उसके विवाह संस्कार सम्पन्न कराने में सहयोग किया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सभासद व नगर के जाने माने चिकित्सक डा सत्य नारायण शर्मा ने बताया की संस्था के कन्यादान प्रकल्प के प्रभारी नीरज ममगाई के निर्देशन में सुप्रयास कल्याण समिति द्वारा एक आर्थिकरूप से अशक्त पितृ विहीन कन्या के विवाह में गृहस्थ जीवनोपयोगी उपकरण व वस्त्रादि भेंट किये गए आवश्यक सामग्री निर्धारण में कन्यादान प्रकल्प की महिला सदस्यों बिन्दु बलूनी संगीता रतूड़ी डॉ श्वेता शर्मा खण्डूरी प्रिया दीक्षित शर्मा की प्रमुख भूमिका रही।
इस कार्य मे सहयोग करने वाले मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दिनेश जोशी भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स देवपुरा बंसल इलेक्ट्रिक्स कृष्णा नगर नारायण शर्मा डॉ शिवम नारायण शर्मा एवम रानी गुप्ता भी सहयोग करने के लिए आगे आये। संस्था सचिव रमेश रतूड़ी सुनील आनन्द सभी पद्वाधिकारियो ने इस कार्य में सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।
विदित हो की संस्था द्वारा क्षेत्र में गरीब बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए निरन्तर प्रोत्साहित करते हुए उनके आगे बढने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments