Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowगणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित

हरिद्वार 26 जनवरी (कुलभूषण)  73वें गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के पदाधिकारियों द्वारा शहीद जगदीश वत्स स्मारक पर पुष्पांजलि के पश्चात सम्मिलित रूप से ध्वजारोहण किया गया, उप जिलाधिकारी श्री पूरन सिंह राणा तथा श्री बिजेंद्र गिरि ने भी शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर पुष्पांजलि समर्पित किया।
इसके पूर्व उप जिला अधिकारी श्री पूरन सिंह राणा जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार तथा वीरांगना श्रीमती चंद्रकांता देवी धर्मपत्नी स्व. श्री ओम प्रकाश बिजली वाले के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा इसके साथ ही तहसीलदार श्रीमती शालिनी मौर्य जी द्वारा वीरांगना श्रीमती कृष्णा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री सागर सिंह राणा, श्रीमती सुंदरी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री गोपाल सिंह बिष्ट तथा श्रीमती उर्मिला देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मोहनलाल जी को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया एवं नायब तहसीलदार श्री सुरेश चंद्र सैनी द्वारा वीरांगना श्रीमती पार्वती देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री प्रेम सिंह को उनके घर बहादराबाद जाकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही स्व. भाई अम्बरीश जी के सम्मान में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी श्री मुरली मनोहर जी द्वारा यूनियन भवन में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, श्री मुरली मनोहर ने संविधान की रक्षा के लिए कटिबद्ध होने की प्रेरणा दी। उपस्थित गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के महासचिव श्री जितेन्द्र रघुवंशी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा जिन सेनानियों के त्याग और बलिदान से आज गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है कि हम उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करें और उनके सम्मान की रक्षा के लिए संगठित होकर आवाज उठाएं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार जी ने अपने उद्बोधन में संविधान के पालन करने पर जोर दिया। श्री सतपाल ब्रह्मचारी जी तथा श्री अशोक टंडन जी ने भी जन समुदाय को संबोधित किया।
कर्मचारी यूनियन नगर निगम के अध्यक्ष श्री मुकुल जोशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार जी तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों सर्व श्री जितेन्द्र रघुवंशी, सुभाष घई, मुरली मनोहर, ललित कुमार चौहान, नरेंद्र कुमार वर्मा, अशोक टंडन, रवि गुप्ता, डॉ वेद प्रकाश, धर्मवीर धींगरा, ऋषि धींगरा, राजेंद्र गहलोत, रमेश कुमार, मानस गोयल, शुभम शर्मा, बलबीर सिंह, मुकेश त्यागी, विकास कंबोज, अर्जुन सिंह राणा, तरुण कुमार वेरी, श्रीमती शोभा गोयल, श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, श्रीमती प्रतिभा रुहेला तथा श्रीमती रीता गुलाटी को माल्यार्पण के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। भल्ला पार्क में श्री शचिंद्र गिरी, श्री अर्जुन सिंह, रविंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, श्री बाल किशन कोरी, पंकज कोरी, शशि भूषण, तथा श्रीमती उमा शर्मा ने भी शहीद जगदीश वत्स को पुष्पांजलि समर्पित किया।
उधर रुड़की में भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अंशुल सिंह ने अपने कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के अध्यक्ष श्री देशबन्धु जी के साथ सेनानी उत्तराधिकारियों को सम्मानित करके जलपान कराया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments