Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandसरकारी नौकरी के नाम पर चार से 29 लाख ठगे

सरकारी नौकरी के नाम पर चार से 29 लाख ठगे

हल्द्वानी। हाईकोर्ट समेत अन्य दफ्तरों में नौकरी लगाने का झांसा देकर चार लोगों से 29 लाख ठगने के आरोपी पर पुलिस ने एक और केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को पहले ही ठगी के आरोप में जेल भेज चुकी है। पुलिस के अनुसार लछमपुर गौलापार निवासी कुंजन पोखरिया ने दिसंबर 2016 में रितेश पांडे पुत्र मोहन पांडे निवासी पीलीकोठी से हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख ठगे। इसके बाद पीड़ित ने अपने बड़े भाई पुष्कर पोखरिया व अपने परिचित कृष्णा चंन्द पुत्र गोपाल चन्द निवासी लछमपुर गौलापार की मुलाकात रितेश पांडेय से कराई। इसके अलावा उनके मामा के बेटे नागेन्द्र कफलिया से भी नौकरी लगाने की बात हुई। इसके एवज में सभी ने कुल 29 लाख रुपये एडवांस दिए। लेकिन आजतक नौकरी नहीं लगी। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments