Saturday, December 14, 2024
HomeStatesUttarakhandबिजली पोल से गिरी चिंगारी से पटाखों की दुकान लगी आग ,...

बिजली पोल से गिरी चिंगारी से पटाखों की दुकान लगी आग , बड़ा हादसा टला

ऋषिकेश। शार्ट सर्किट के चलते डोईवाला में छोटी दीपावली के दिन बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजली के पोल पर हुए शार्ट सर्किट से एक चिंगारी यहां लगी पटाखों की दुकान पर पड़ गई, जिससे पटाखों में जबरदस्त आग लग गई। बुधवार को डोईवाला चौक पर स्थानीय निवासी दिवेश यादव ने पटाखों की दुकान लगाई थी। सायं करीब पांच बजे अचानक यहां स्थित बिजली के पोल में तारों में शार्ट सर्किट हो गया। जिससे चिंगारी सीधे पटाखों की दुकान में गिर गई। जिससे देखते ही देखते पटाखों में आग लग गई। पटाखों की आग से यहां लगा टेंट भी जलने लगा। जिससे आसपास लगी अन्य दुकानों में भी अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक भी खरीदारी करने पहुंचे थे। आसपास के नागरिकों ने पानी व रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश की मगर, आग एक तरफ से बुझती तो दूसरी ओर से सुलग जाती। इस बीच सूचना पाकर दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। दमकल दस्ते ने पानी डालकर आग बुझाई। जिससे आसपास की दुकानों में भी आग फैलने से बच गई। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम पंवार ने बताया कि आग बुझाने के लिए डाले गए पानी से सामान खराब हुआ है। मगर, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments