Sunday, November 17, 2024
HomeTrending Nowकार सहित बेटे संग चीला नहर में कूदे पिता, एसडीआरएफ और आपदा...

कार सहित बेटे संग चीला नहर में कूदे पिता, एसडीआरएफ और आपदा राहत दल खोज में जुटे, नहीं मिला अभी तक सुराग

ऋषिकेश, तीर्थ नगरी ॠषिकेश में तीन दिन पहले चीला शक्ति नहर में एकलौते बेटे को गोद में लेकर कार सहित कूदने वाले पिता-पुत्र का मंगलवार को भी पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ और आपदा राहत दल की टीम के साथ दो गोताखोर खोजबीन में लगाए गए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से नहर में अब चार राफ्ट लगाई गईं हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भरत विहार ऋषिकेश निवासी सुनील बंसल में ने तीन दिन पूर्व कोतवाली ऋषिकेश में अपने पुत्र अर्चित बंसल (32 वर्ष ) और पौत्र राघव (तीन वर्ष) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की जांच में यह पता चला था कि अर्चित अपने पुत्र को लेकर कार सहित चीला शक्ति नहर की और जाता दिखाई दिया है,

सीसीटीवी कैमरे में भी वह नजर आया था। नहर में दोनों की काफी तलाश की गई थी, लेकिन इनका पता नहीं चल पाया था। लक्ष्मण झूला के थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि एसडीआरएफ के उप निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण के नेतृत्व में दो राफ्ट और आठ टीम सदस्य और बाढ़ आपदा राहत दल के पांच सदस्य, दो गोताखोर नहर में उतारे गए थे।

मंगलवार को रेस्क्यू कार्य में राफ्ट की संख्या बढ़ा दी गई है। अब नहर में चार राफ्ट उतारी गई हैं। अभी तक कार के अवशेष के रूप में रेस्क्यू टीम को आल्टो कार के शीशे में लगने वाला रबड़ ही मिल पाया है।

रविवार की शाम लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला को सूचना मिली थी किसी व्यक्ति ने चीला नहर में कार के डूबने की वीडियो क्लिप बनाई है।

कोतवाली ऋषिकेश और थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो वहां मौजूद कुछ लोग ने इस बात की पुष्टि की कि शनिवार की शाम एक कार सवार व्यक्ति ने नहर में अपनी कार को डाल दिया था। बताया कि उसकी गोद में एक बच्चा भी था।

 

तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे पार्श्व गायक पद्मश्री सोनू निगम, गंगा तट पर किया पूजनPlayback singer Sonu Nigam performed Ganga Pujan in Rishikesh - तीर्थनगरी  ऋषिकेश पहुंचे पार्श्व गायक पद्मश्री सोनू निगम, गंगा तट पर किया पूजन

ऋषिकेश, पार्श्व गायक पद्मश्री सोनू निगम अपने निजी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा का पूजन किया। उनके साथ उनकी पत्नी मिथलेश भी यहां गई है।

पार्श्व गायक पद्मश्री सोनू निगम एवं उनकी पत्नी मिथिलेश (पूजा) सपरिवार तीर्थनगरी ऋषिकेश आगमन पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने गंगा पूजन कर उन्हें गोमुख का पवित्र जल भेंट किया, महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि सोनू निगम के ऋषिकेश आगमन पर सर्वप्रथम उन्होंने शीशम झाड़ी स्थित घाट पर पूजा-अर्चना कर गोमुख का पवित्र जल भेंट किया। इस दौरान सोनू निगम ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े भाग्य की बात है कि मुझे पद्मश्री मिलने के बाद मुझे गोमुख का पवित्र जल संतो के हाथों से मिल रहा है। मां मुझे ऋषिकेश बुला लेती है। वह अपने परिवार के संग एक दिवसीय अपने निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments