Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandप्रदेश भर में 11 जुलाई से चलेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा, बढ़ती आबादी...

प्रदेश भर में 11 जुलाई से चलेगा परिवार नियोजन पखवाड़ा, बढ़ती आबादी पर लगेगी रोग

देहरादून, विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा देहरादून स्थित स्वास्थ्य महानिदेशालय सभागार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत डॉ. अमित शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी परिवार नियोजन ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रुप से बताया।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ. अमित शुक्ला द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे परिवार नियोजन पर प्रस्तुतिकरण दी गई। जिसमें उन्होंने बताया की प्रदेश में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आमजन को जागरुक करने के लिए जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चलाया जाएगा, जिससे लोगों को परिवार नियोजन कार्यक्रम के लाभ के बारे में अवगत कराएंगे। इस वर्ष की थीम ‘परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय’ है।
डॉ. शुक्ला ने बताया इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य़ विभाग के साथ साथ गैर सरकारी सस्थाओं, आशाएं आंगनवाड़ी व आम जनमानस का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना आम जनमानस का शामिल होना इस कार्यक्रम की सफलता का आधार रहेगा।
डॉ. शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के सभी चिकित्सा इकाईयों में परिवार नियोजन सेवाएं स्वास्थ्य शिक्षा एवं चिकित्सा परामर्श की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. उमाशंकर कंडवाल, डॉ. अमलेश कुमार, श्री राकेश कुमार बहुगुणा, डॉ. गौरव गैरोला सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

 

रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, मृतक आश्रितों की भर्ती शुरू करने की मांग

 

हल्द्वानी, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की मासिक बैठक काठगोदाम डिपो में हुई। सोमवार को आयोजित इस बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। निगम में पांच साल से बंद मृतक आश्रितों की भर्ती का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
कर्मचारियों ने मृतक आश्रितों की भर्ती शुरू करने की मांग की। साथ ही संविदा व विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमित करने मांग पर भी जोर दिया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि प्रबंधन को मांगों से बार-बार अवगत कराते हैं, इसके बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही। मृतक आश्रित नियुक्ति न होने से परेशान हैं। ऐसे लोगों को आर्थिक समस्याएं भी झेलनी पड़ रही हैं।
वेतन भुगतान की व्यवस्था अभी तक सुधर नहीं पाई है। वेतन हर माह के पहले हफ्ते में जारी किया जाए। ई-टिकट मशीन कक्ष में सबुह की पारी में दो लिपिकों की ड्यूटी लगाई जाए। देहरादून मार्ग में एसी जनरथ के लिए कोई अनुबंधित ढाबा नहीं है। ऐसे में वाहनों को जबरन अनुबंधित ढाबे में रुकवाया जा रहा है। इस व्यवस्था को सुधारने की मांग भी रखी गई है, इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी मंथन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मांगों से प्रबंधन को दोबारा अवगत कराया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष एलडी पालीवाल, शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार, मनोज भट्ट, हरीश जोशी, आनंद बिष्ट, कैलाश कांडपाल, शशिकांत गौतम, ज्ञान प्रकाश, अजमेर सिंह, कुलवीर सिंह, भरत मंडल, गुलाम, संदीप गौतम, विमल शर्मा, संदीप बिष्ट मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments