Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandटनकपुर-पिथौरागढ़ हाई पर खाई में गिरी आईटीबीपी की बस, कई जवान को...

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाई पर खाई में गिरी आईटीबीपी की बस, कई जवान को आयी मामूली चोट

चम्वापत, टनकपुर- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे में आईटीबीपी के जवानों की बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस बस में 10 जवान बैठे हुए थे। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव शुरू किया, सभी जवानों को सुरक्षित खाई से बाहर निकाला गया, मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की 13वीं बटालियन की बस सुबह टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए जा रही थी तभी सिन्याड़ी के पास नेशनल हाईवे पर बस खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस और चम्पवात प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। गुरुवार को सुबह हुआ इस हादसे में जैसे ही बस खाई में गिरी वैसे ही एक पेड़ पर बस वहीं अटक गई। पेड़ होने के कारण बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। जिसके बाद वहां पहुंची प्रशासन की टीम ने सभी 10 जवानों को वहां से सुरक्षित निकाला। चंपावत पुलिस के अनुसार जवानों को हल्की- फुल्की चोट हाई हैं, 108 की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, वहां उनका उपचार किया जा रहा है, टनकपुर से पिथौरागढ़ के लिए जा रही इस बस के ड्राईवर का सिन्याडी के पास ध्यान भटक गया, जिस कारण यह हादसा हुआ है। प्रशासन और आईटीबीपी के ओर से अभी हादसे के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments