Sunday, January 26, 2025
HomeUncategorizedकेवी आईटीबीपी : होनहार बच्चों को विधायक कपूर ने दिये मोबाइल फोन,...

केवी आईटीबीपी : होनहार बच्चों को विधायक कपूर ने दिये मोबाइल फोन, मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया रुद्राभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ

सुनील बने भाजपा के प्रेमनगर कांवली मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी

देहरादून, केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी सीमाद्वार में कैंट विधायक हरवंश कपूर द्वारा होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए आन लाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन दिए गए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय कुमार व समस्त शिक्षकों को अच्छे रिजल्ट आने के लिए बधाई दी | इस अवसर पर पार्षद श्रीमती मीरा कठैत, बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा उपस्थित रहे | इसी क्रम में वार्ड 40 के शास्त्री नगर शिव मंदिर में मंदिर के पुरोहित पं. संतोष खंडूरी व गंगोत्री धाम के रावल प्रदीप उनियाल व अन्य पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आयोजन का शुभारंभ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल (गामा) के करकमलों द्वारा किया गया, इस अवसर पर शास्त्रीनगर फेज 2 आवासीय कल्याण समिति का विधिवत् उदघाटन किया गया और आंगनबाड़ी केन्द्र शास्त्री नगर व बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा के आवास पर मेयर सुनील उनियाल जी द्वारा जरूरतमंदो को राशन वितरंण किया गया | इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल, मंडल मंत्री रंजीत सेमवाल, पार्षद श्रीमती मीरा कठैत , श्रीमती महेंद्र कुकरेजा, संजय सिंघल, योगेन्द्र नेगी, सुरेन्द्र कुकरेजा, बूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा, अनिल डंगवाल, श्रीमती रंजना क्षेत्री व अन्य नारी शक्ति उपस्थित रही |

सुनील बने भाजपा के प्रेमनगर कांवली मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी

देहरादून, भाजपा ने सुनील घिल्डियाल को उनके पार्टी के लिये किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिये संमान स्वरूप प्रेमनगर कांवली मंडल का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया | क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मीरा कठैथ की उपस्थिति में प्रेमनगर कांवली मंडल अध्यक्ष श्विजेंद्र थपलियाल, मंडल मंत्री रंजीत सेमवाल ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर सुनील घिल्डियाल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया | इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व बूथ 41मीडिया प्रभारी कुमारी नैना शर्मा आदि मौजूद थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments