इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कार का टायर पंचर होने पर सड़क पर खड़े एक ही परिवार के 11 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा कहा है कि कार सवार पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए झांसी जा रहे थे।
यह हादसा इटावा के नेशनल हाइवे-19 पर सोमवार तड़के सुबह 4 बजे के आसपास हुआ। बकेवर थाना क्षेत्र में बिजौली के पास कार का पहिया बदलते वक्त पीछे से एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इसमें 11 लोग ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुँच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने तथा दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
Recent Comments