देहरादून, यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के 18वें दीक्षा समारोह में सात छात्रों को स्वर्ण पदक, 42 को रजत पदक व 30 छात्रों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान 52 विद्यार्थियों को पीएचडी समेत 3843 छात्र-छात्राओं को स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि प्रदान की गई।
शुक्रवार को विश्वविद्यालय के बिधोली कैंपस में आयोजित दीक्षा समारोह में केवल मुख्य अतिथि व विवि के शिक्षकों ने भौतिक रूप से प्रतिभाग किया। समारोह में यूपीईएस के कुलपति डा. सुनील राय ने विवि की वर्ष 2020-21 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य प्रत्येक छात्र को आगे के जीवन के लिए तैयार करना है। प्रत्येक छात्र की कल्पना शक्ति, नवाचार, विशिष्ट ज्ञान व गंभीर सोच विकसित करना है। विवि के लिए छात्र-छात्राएं हमेशा से ही सर्वोपरि रहे हैं। हमने अपनी अध्यापन पद्धतियों में नवीनता और आधुनिकता का समावेश किया है, उनके लिए बाधारहित शिक्षण सुनिश्चित किया है। हमने छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति, उत्तराखंड मूल निवास प्रमाण पत्र के आधार पर दाखिले में रियायत व कई अन्य स्कालरशिप प्रोग्राम प्रारंभ किए हैं
उन्होंने कहा यूपीईएस उच्चतर शिक्षा में एक चिंतन प्रवर्तक है, हमारा विवि स्कूल फार लाइफ आरंभ करने वाला प्रथम विवि है, जो छात्रों को आजीवन शिक्षार्थी के रूप में 21वीं सदी की कुशलताओं व दक्षताओं से सुसज्जित कर रहा है। स्कूल फार लाइफ ने 350 से अधिक गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से सबसे बड़े सामाजिक प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘सृजन योजना’ लागू की है। विवि की इस पहल का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक रूप से जागरूक और सकारात्मक प्रभाव डालने वाले भविष्य का बेहतर मार्गदर्शक बनाना है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने आनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जेंसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के संस्थापक अनमोल सिंह जग्गी, डेल टेक्नोलाजी इंडिया के प्रबंध निदेशक आलोक ओहरी, यूपीईएस के कुलाधिपति डा. एसजे चोपड़ा व कुलपति डा. सुनील राय मौजूद रहे।
समारोह के दौरान 523 छात्रों को स्नातकोत्तर डिग्रियां दी गई। इसके अलावा स्नातकोत्तर दूरस्थ शिक्षा में एमबीए, एमटेक, एमए, एलएलएम और एम डिजाइन के 462 छात्र को भी उपाधि दी गई। स्नातक के 2737 छात्रों में बीटेक, बीसीए, बीबीए, बीए, बीकाम, बी-डिजाईन, बैचलर आफ प्लानिंग, बैचलर आफ फाइन आट्र्स व विधिक डिग्री प्रदान की गई। समारोह में यूपीईएस की कुलसचिव, डा. वीणा दत्ता ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं, गणमान्य अतिथियों और प्रतिभाग करने वालों का आभार व्यक्त किया |
Recent Comments