Friday, April 26, 2024
HomeStatesUttarakhandपुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रर्दषन

पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर कर्मचारियों ने किया विरोध प्रर्दषन

हरिद्वार 01 अक्टूबर (कुल भूषण शर्मा) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो ने पुरानी पेंषन बहाली को लेकर अपना विरोध प्रकट किया चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के महामंत्री दिनेष लखेडा ने कहा की राश्ट्रीय अंषदायी पेंषन स्कीम मार्केट बेस पर आधारित है जिसके चलते कर्मचारीयो को नुकसान होता है।।इस लिए कर्मचरीयो के हीतो को ध्यान में रखते हुए सरकार को पुरानी पेषन स्कीम लागू करनी चाहिए।

लेब टेक्नीशियन एसो के जिलाध्यक्ष महावीर चौहान मिनिस्ट्रीयल के उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को कर्मचारीयो के हीतो व भविश्य को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेषन को लागू कर कर्मचारियो के सेवानिवृत होने के बाद उनके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए आगे आकर तत्काल पुरानी पेंषन व्यवस्था को लागू करना चाहिए। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सीता शर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रदीप मौर्य, धीरेंद्र सिंह, कीर्ति शर्मा, बिपिन रावत, रविन्द्र चौहान, राकेश भंवर, दीपक धवन, अवनीश, पवन, संजय, ममता, राजेन्द्र तेश्वर दिनेश लखेड़ा कामेश, अशोक, शिवनारायण सिंह जयनारायण, छत्रपाल, बाला, दीपक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments