Friday, January 24, 2025
HomeUncategorizedबीएचईएल में मान्यता प्राप्त संगठनों को लेकर चुनाव 23 जून को

बीएचईएल में मान्यता प्राप्त संगठनों को लेकर चुनाव 23 जून को

हरिद्वार (कुलभूषण) देश के महारत्नो में सम्मलित भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) हरिद्वार प्लांट में कार्यरत कर्मचारी मैनेजमैन्ट में अपने प्रतिनिधि मण्डल को चुनने के लिए 23 मार्च को मतदान करेगें। जिसको लेकर बीएचईल हरिद्वार के विभिन्न श्रमिक संगठनों ने अपने अपने स्तर से तैयारीया शुरू कर दी है। तथा अपने अपने संगठन के पक्ष में मतदान कर उसे वरीयता क्रम में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर लाने के लिए दिन रात श्रमिक नेता बीएचईएल कर्मचारियों के बीच जाकर अपनी अपनी उपलब्धिया बता उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
विदित हो की जो भी संगठन कुल मतदान का सर्वोच्च प्रतिशत प्राप्त करता है उसके दो प्रतिनिधि बीएचईएल कार्पोरेट कार्यालय में कर्मचारी प्रतिनिधियों के रूप में दो प्रतिनिधि कर्मचारियो का प्रतिनिधित्व करते है। इसी प्रकार दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले संगठनों से भी एक एक प्रतिनिधि कार्पोरेट कार्यालय में कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि के रूपमें भाग ले बीएचईल मैनेजमेन्ट के साथ बैठ कर कर्मचारीयो के हीतो में नीति बनने में प्रतिभाग करता है।
23 जून को होने वाले मतदान को लेकर बीएमकेपी के महामंत्री राजबीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून को होने वाले संगठनांें के चुनाव को लेकर उनका संगठन तथा अन्य संगठन चुनावी समर में है तथा अपनी अपनी उपलब्धियो को लेकर कर्मचारियों के बीच जा रहे है। वर्तमान समय में उनका संगठन पिछले दो टर्म से नम्बर एक की स्थिति में रहकर कर्मचारीयो के हीतो के लिए संघर्ष करने का काम कर रहा है। उन्हे पूर्ण विश्वास है कि उनके संगठन द्वारा कर्मचारीयों की आवाज को कार्पोरेट स्तर पर उठाये जाने के चलते कर्मचारीयांे की समस्याओ का निस्तारण कराये जाने के प्रयासो को देखते हुए उन्हे पुनः कर्मचारियो का विश्वास हासिल होगा। जिसके चलते वह कमचारियो की लम्बित मांगो का निस्तारण कराने की दिशा में अग्रसर होगें।
राजबीर सिंह ने बताया की वर्तमान समय में बीएचईएल हरिद्वार में तीन मान्यता प्राप्त संगठनों के रूप में नम्बर एक पर बीएमकेपी दूसरे नम्बर पर एचएमएस तथा तीसरे नम्बर पर हैवी इलैक्ट्रीक वर्कस टैªड यूनियन है इनके अलावा अन्य संगठन भी है। बीएचईएल में मान्यता प्राप्त संगठन होने के लिए कुल मतदान का संगठन को दस प्रतिशत मत प्राप्त करना आवश्यक होता है।
उन्होने बताया कि उनका संगठन बीएमकेपी 2007 से मान्यता प्राप्त संगठन के रूपमें कर्मचारीयो की आवाज को उठाने का काम कर रहा है। तथा 2011 व 2016 के चुनावों में नम्बर वन पर रहा है। इस बार के चुनावी समर को लेकर उनका कहना है कि उनके संगठन का प्रयास होगा की लम्बे समय से लम्बित आश्रितो के मामले का निस्ताण किया जाये जिससे की आश्रितांे को नौकरी मिल सके। इसके साथ ही इनके परिजनों को कर्मचारी की सेवा निवृति की तिथि तक अन्य कर्मचारियो की भाति सभी सुविधाए प्राप्त हो। 2003 के बैंच के कर्मचारियो की वेतन विंसगति को जल्द दूर कराना कारखाने में लम्बे समय से आरजेएन के पद रिक्त चल रहे हैउन्हे भरे जाने की दिशा में प्रयास करना साथ ही कर्मचारियो के सभी परिजनों को मेडिकल सुविधा दिलावाया जाना वर्तमान में मेडिकल सुविधा दो बच्चो तक सीमित कर दी गयीहै जैसे मुददे प्रमुख है जिनका हल कराना संगठन की प्राथमिकता में शामिल है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उन्होने संगठन स्तर पर कर्मचारियो की विभिन्न समस्याओ का निस्तारण पिछले समय में कराया है जिसका लाभ कर्मचारियो को वर्तमान में मिल रहा है।
वर्तमान सरकार को कर्मचारी विरोधी करार देते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान की केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियो के चलते कर्मचारियो का दोहन व शोषण किया जा रहा है जिसके खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा उन्होने कहा कि किसी भी कीमत पर बीएचईएल का नीजीकरण नही होने दिया जायेगा।वर्तमान केन्द्र सरकार पब्लिक सेक्टर को सोची समझी रणनीति के तहत निजीकरण करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है जो उसकी कर्मचारी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होने कहा की 23 जून को होने वाले चुनावों में लगभग दो हजार तीन सौ कर्मचारी मतदान कर अपने प्रतिनिधि संगठन का चयन करेगें। जिसको लेकर सभी प्रमुख कर्मचारी संगठन कर्मचारीयों के बीच जाकर अपना अपना पक्ष रख रहे है 23 जून को ही देर शाम परिणामों की घोषणा कि जायेगी।
इन चुनावों पर विभिन्न राजनैतिक दलो के नेताओ की भी निगाहे लगी हुयी है। विदित हो की बीएचईएल कर्मचारीयो के संगठनों का प्रभाव रानीपुर विद्यान सभा सहित नगर पालिका शिवालिक नगर व हरिद्वान नगर निगम की राजनीति पर भी सीधे सीधे पडता है । जिसको लेकर नगर के विभिन्न राजनैतिक दल भी इन चुनावों में अपनी गहन रूची रखते है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments