Tuesday, April 16, 2024
HomeTrending Nowकोरोना : यूपी सहित पड़ोसी राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज बसों का...

कोरोना : यूपी सहित पड़ोसी राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज बसों का संचालन बंद, राज्य के भीतर और चंडीगढ़ के लिए ही चलेंगी बसें

देहरादून, राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, पिछले कई दिनों कोवड पाॕजीटिव मरीजों में इजाफा होने पर शासन में हड़कंप मचा है, इधर उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बस सेवा बंद हो गई है।

इसके पीछे मुख्य वजह यूपी में बाहरी बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगना है। अब परिवहन निगम की बसें केवल राज्य के भीतर और चंडीगढ़ के लिए ही चलाई जा रही हैं। दरअसल, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा दी है। इस वजह से यूपी में उत्तराखंड रोडवेज की बसों की आवाजाही भी प्रतिबंधित हो गयी |

क्योंकि दिल्ली से लेकर राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों के लिए उत्तराखंड रोडवेज की बसें यूपी से होकर गुजरती हैं, इसलिए उनकी आवाजाही भी उत्तराखंड परिवहन निगम ने बंद कर दी है।
अब केवल चंडीगढ़ के लिए ही बस सेवा चल रही है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक तकनीकी एवं संचालन दीपक जैन ने बताया कि यूपी में बसों की आवाजाही बंद होने की वजह से बाकी राज्यों की बस सेवा भी फिलहाल बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर राज्यों के लिए बसें यूपी से ही होकर ही गुजरती हैं। चंडीगढ़ के लिए सवारियों की संख्या के आधार पर बस सेवा संचालित की जा रही है। इसके अलावा राज्य के भीतर बस सेवा संचालित की जा रही

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments