Saturday, April 20, 2024
HomeUncategorizedखबर का असर : बीआरओ का सीमेंट बूंदी के निकट से नेपाल...

खबर का असर : बीआरओ का सीमेंट बूंदी के निकट से नेपाल बेचने का मामला, जांच हुई शुरू, जिप सदस्य मर्तोलिया ने उठाया था मामला

पिथौरागढ़, बीआरओ का सीमेंट नेपाल भेजे जाने के मामले की जांच शुरु हो गई है। आज बीआरओ के एक अधिकारी ने जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया से वायरल वीड़ियो के बारे में बात की। उल्लेखनीय हो कि इस खबर को ‘ए बिट फार’ ने प्रमुखता के साथ स्थान दिया था, जिला पंचायत की बैठक में यह मामला जोरदार ढंग से उठने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिन के भीतर प्रशासन की रिर्पोट उनके पास आ जाएगी।पेयजल योजना के दो टैंकों को ध्वस्त करने की तिथि घोषित करने के लिए जिपं  सदस्य मुनस्यारी जगत मर्तोलिया ने जिलाधिकारी को भेजा ईमेल पत्र..

तवाघाट से लिपूलेख तक बने मोटर मार्ग की कार्यदायी संस्था बीआरओ का सीमेंट बूंदी के निकट से नेपाल बेचने का एक वीडियो वालरल हुआ था। डीजल तथा सीमेंट बेचने के आरोप बीआरओ पर लगते रहते है। पहली बार इस आरोप की पुष्टि करते हुए वीडियो वायरल होने से बीआरओ में हडकंप मच गया था। जिला पंचायत की बैठक में सदस्य मर्तोलिया के अनुरोध पर पहली बार बीआरओ के कमान अधिकारी सहित तीन ओसी को आठ जुलाई की बैठक में बुलाया गया था। एक भी बैठक में नहीं आया। सभी को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जिला पंचायत से जारी किया गया है।
जिला पंचायत की बैठक में इस मामले को उठाते हुए मर्तोलिया ने कहा कि उनके पास इसके वायरल वीडियो के बाद चार सीमेंट व डीजल चोरी के वीडियो आ गए है। जिसे वे जिलाधिकारी को संज्ञान लेने के लिए दे रहे है।

जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने सदन में बताया कि प्रशासन की जांच तीन दिन में उनके पटल पर आ जायेगी। इस मामले में पुलिस में प्रथम सूचना रिर्पोट बीआरओ ही दर्ज करे, इसके लिए केन्द्रीय कानूनों का अध्यन्न किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि रक्षा विभाग से भी इस मामले में बात की जा रही है। जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

जिपं सदस्य मर्तोलिया को आज बीआरओ के जांच अधिकारी रायल ने फोन कर वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मांगी। मर्तोलिया ने केन्द्र , राज्य, सेना तथा अद्धसैनिक बलो के इंटलीजेंस यूनिटों व साइबर क्राइम सेल से इस मामले में मदद लेने की सलाह दे दी। कहा कि सीमांत की जनता अब चुप नहीं रहने वाली है। इस मामले को दबाया गया तो सीमांत में बीआरओ के खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा।

यह भी पढ़े :-  पिथौरागढ़ : बूंदी से नेपाल को बीआरओ का सीमेंट भेजने का वीडियो हुआ वायरल, जिप सदस्य ने जिलाधिकारी को भेजा पत्र

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments