Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowसेवा समिति को सौंपी गई ईको मारूति एम्बूलेंस

सेवा समिति को सौंपी गई ईको मारूति एम्बूलेंस

हरिद्वार (कुलभूषण )। जनसेवा में समर्पित सेवा समिति हरिद्वार को संत हरिधाम की ओर से एक एम्बूलेंस ईको मारूति जनसेवा के लिए सौपी गई है। संत हरिनाम धाम टिकाणा सति भाई सांई दास जी सूखी नदी की ओर से श्रीगुरू महाराज की पूण्य स्मृति में एम्बूलेंस सौंपी गई है। सेवा समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने एम्बूलेंस स्वीकार करते हुए कहा कि इससे अधिकाधिक लोगों को सेवा करने का कार्य होगा। उन्होने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि इससे समिति को कार्य करने में और अधिक प्रेरणा मिलेगी। श्री त्यागी ने कहा कि सेवा समिति पिछले कई वर्षो से तीर्थ नगरी में लोगों को सुविधाएं प्रदान करने का कार्य कर रही है। समिति की ओर से समाज के निचले तबके तक सहयोग पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। समिति की ओर से कई निःशुल्क चिकित्सालय जरूरतमंदो को उपचार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। इतना ही नही सेवा समिति की ओर से संचालित खड़खड़ी श्मशान घाट पर भी सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान करायी जा रही है। लावारिस शवों का निःशुल्क अन्तिम संस्कार कराने के अलावा शवों को श्मशान घाट तक लाने के लिए निःशुल्क सुविधाएं भी दी जा रही है। श्री त्यागी ने कहा कि खड़खड़ी श्मशाम घाट के विकास पर भी सेवा समिति लगातार कार्य कर रही है। शवों का अन्तिम संस्कार के लिए आधुनिक मशीनें भी लगाने की कार्य योजना गतिमान है। एम्बूलेंस सौंपे जाने के मौके पर सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश त्यागी,मंत्री शिव शंकर लाल गुप्ता,पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी,म0म0 हरिचेतनानंद महाराज,सेवा समिति के जगत सिंह रावत,समाजसेवी दुर्गेश पंजवानी,समाजसेवी अनिल सिंघल,भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्व भाटी,सेवा समिति के रामपाल सिंह,राजकुमार गोस्वामी के अलावा हरिनाम धाम के प्रबंधक विनय शर्मा सहित कई वरिष्ठ नागरिकगण मौजूद रहे।

 

विशाल जनसभा को 19 दिसंबर रविवार को किया जाएगा

हरिद्वार (कुलभूषण )। ज्वालापुर स्थित श्री जी बैकंटहाल में अम्बरीष कुमार विचार मंच के कार्यकर्ताओं की मिटिगं हुई । जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी जी की प्रस्तावित रैली के चलते अब अम्बरीष कुमार जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित विशाल जनसभा को 19 दिसंबर रविवार को किया जाएगा। सर्वप्रथम मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर और अम्बरीष कुमार जी की पत्नी डाo प्रतिमा ने कहा कि की मंच के प्रति अम्बरीष कुमार जी के समर्थको की जुड़ी जनभावनाओं को देखते हुए रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से वरूण वालियान को कांग्रेस पार्टी 2022 विधानसभा का प्रत्याशी घोषित करें । क्यों 2012 अम्बरीष कुमार जी को रानीपुर विधानसभा सीट से 19 हजार और 2017 में 36 हजार वोट मिले है इसलिए इस सीट पर हमारी दावेदारी सबसे प्रबल है पार्षद इसरार सलमानी और भेल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि प्रस्तावित अम्बरीष जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली जनसभा से हरिद्वार में राजनीति की दिशा तय होगी । इससे स्पष्ट संदेश पूरे प्रदेश में जायेगा कि अब प्रदेश की जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने के कृत-संकल्प है गंगा सभा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन जी और हाईडल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने अम्बरीष कुमार जी के समर्थको की ताकत को नजरंदाज किया तो हरिद्वार , हरिद्वार ग्रामीण , लक्सर ज्वालापुर , रानीपुर विधानसभा सीटों पर इसका असर पड़ेगा । धर्मपाल ठेकेदार और सोम त्यागी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को अम्बरीष कुमार जी को किए गए वादों को निभाना चाहिए ।अब वक़्त आ गया है कि कांग्रेस हाईकमान अम्बरीष कुमार के सर्मथको को सम्मान दे जिससे उसका लाभ कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिल सके । सभा के अंत में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी जी रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को ले जा कर रैली को सफल बनाया जायेगा। सभा का संचालन वरूण वालियान ने किया। सभा में इरफान अंसारी, अनिल शर्मा, मुकुल जोशी , अशोक गुप्ता , प्रदीप त्यागी , नरेश मेहता, श्री मोहन अधिकारी, शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद इसरार सलमान, पार्षद रियाज अंसारी, गुरबीर सिंह पार्षद जफर अब्बासी पार्षद, सादिक गाढ़ा कुलदीप चौधरी प्रदीप कुमार प्रधान दिनेश वालिया अमन गर्ग पार्षद राजीव भार्गव उत्कर्ष वालिया अनिल सैनी शेरखान अशोक सैनी राजन मेहता नीरज मंगल संजय बाल्मीकि ताहिर हसन मोहित चौधरी सर्वेश कुमार भूपेंद्र वशिष्ठ इदरीश छम्मा ठेकेदार अज्जू खान पप्पू बाल्मीकि दीपक कोरी आदि।

 

स्वैछिक् रक्तदान को बढावा देने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित

हरिद्वार (कुलभूषण )। रक्त कोष जिला चिकित्सालय हरिद्वार में स्वैछिक् रक्तदान को बढावा देने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनो को प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता, रक्त कोष प्रभारी डॉ रविंद्र चौहान ने संगठनो के पदाधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, और कोरोना काल में रक्तदान के क्षेत्र में योगदान देने के लिए सभी को धन्यबाद प्रकट किया।
प्रथम चरण में रोहन फाउंडेशन, मुस्कान फाउंडेशन की श्रीमती नेहा मालिक, संकल्प वेल्फेयर के रवीश भटीजा,ब्लड रिलेशन के विशाल ननकानी, मधुर वासंन्, सुप्रयास कल्याण समिति के डॉ शिवम शर्मा, निरंकारी सेवा समिति के केवल कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ स्वास्थ्य विभाग के दिनेश लखेडा, राकेश भवर, शिव नारायण, हैमिल्टन इंडस्ट्री से सुनील कुमार उपाध्यायऔर पहाड़ी महासभा के महामंत्री तरुण व्यास को सम्मानित किया गया।

जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि रक्त कोष से थैलिसेमियां से पीडित बच्चो को प्रतिमाह दो से तीन यूनिट ब्लड की ज़रूरत होती हैं, जिनकी पूर्ति स्वैचिक् रक्तदान शिविरो के आयोजन से होता है। आगे भी रक्तदान के क्षेत्रों में कार्य करने वाले अन्य संगठनो को भी सम्मानित किया जायेगा। रक्त कोष प्रभारी डॉ रविंद्र चौहान ने सभी से ज्यादा से ज्यादा स्वेछिक रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आती हैं।
रक्तदानियों को सम्मानित करने हेतु सहयोग करने वालों में महावीर चौहान, रैना नैयर, मनोज चमोली, सतीश ठाकुर, अकलीम, हरीश सेमवाल, दिनेश लखेड़ा इत्यादि रहे दिनेश लखेडा रक्तकोष जिला चिकित्सालय हरिद्वार

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments