Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowनरेंद्रनगर और कोटद्वार में जल्द खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान...

नरेंद्रनगर और कोटद्वार में जल्द खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल

देहरादून, उत्तराखंड़ के नरेंद्रनगर और कोटद्वार को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय खुलने की तैयारी है, इससे टिहरी और पौड़ी जिले के इन शहरों व इनके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस सिलसिले में दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर दोनों केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में जल्द ही निर्णायक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

कैबिनेट मंत्री उनियाल ने केंद्रीय मंत्री प्रधान से शिष्टाचार भेंट के दौरान अवगत कराया कि पूर्व में नरेंद्रनगर व कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए केंद्र ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की थी। उन्होंने आग्रह किया कि विद्यार्थियों के व्यापक हित में इन दोनों केंद्रीय विद्यालयों के लिए अंतिम स्वीकृति दी जानी आवश्यक है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि नरेंद्रनगर तहसील मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। वहां यह विद्यालय खुलने से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अधिसंख्य छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, कैबिनेट मंत्री उनियाल ने उम्मीद जताई कि अब जल्द ही नरेंद्रनगर और कोटद्वार क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलने की आस पूरी हो जाएगी।कैबिनेट मंत्री उनियाल ने बताया कि मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव और राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। उनियाल के अनुसार उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments