Tuesday, January 28, 2025
HomeTrending Nowइकोग्रुप देहरादून ने जॉन मार्टिन मेमोरियल स्कूल, पुरकुल में किया वृक्षारोपण

इकोग्रुप देहरादून ने जॉन मार्टिन मेमोरियल स्कूल, पुरकुल में किया वृक्षारोपण

देहरादून, इकोग्रुप देहरादून एवम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर की पर्यावरण समिति ने मिलकर जॉन मार्टिन स्कूल में वृक्षारोपण किया ।इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट के प्रतिनिधि संजय भार्गव एवम इको ग्रुप देहरादून से अध्यक्ष आशीष गर्ग, ,अनिल मेहता ,भारत शर्मा एवम जॉन मार्टिन स्कूल प्रबंधन से श्री श्रवण एवम प्रधानाचार्य परिणीता नेगी एवम स्कूल के अन्य अध्यापक उपस्थित रहे। इस वृक्षारोपण में फलदार वृक्षों के साथ साथ मेडिसिनल पौधे मिलाकर 30 पौधे भी रोपें गए ।इस कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के सचिव आर्किटेक्ट सौरभ सुमन,आर्किटेक्ट यशपाल आर्किटेक्ट शोवित का विशेष सहयोग रहा ।आगामी माह में इकोग्रूप एवम आई आई ए का बड़े स्तर पर पोधेरोपन करने का कार्यक्रम है। इकोग्रूप पेड़ों को रोंपने के साथ साथ इनके संरक्षण को भी प्रतिबद्ध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments