देहरादून, एमकेपी महाविद्यालय परिसर में आज इकोग्रुप देहरादून एवम इको रेस्टोरेशन क्लब की छात्राओं , अध्यापिकाओं एवम् स्टाफ ने मिलकर वृक्षारोपण किया ।
एमकेपी पीजी कॉलेज में छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाने के लिए इको ग्रुप देहरादून ने वृक्षारोपण के साथ साथ इकोब्रिक्स के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया। इस कार्यक्रम के माध्यम से परिसर में कपूर, कदंब, पिलखन, हरड, बहेड़ा, हरसिंगार, आम, अमरूद,अशोक इत्यादि का वृक्षारोपण किया गया।
आशा है कि इस प्रयास से पर्यावरण संरक्षण एवम ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन की जागरूकता और वृक्षारोपण से परिसर और आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाए रखने की मुहिम को बढ़ावा मिलेगा।
इस अभियान में प्राचार्य श्रीमती खरे के निर्देशन में श्रीमती ज्योत्सना शर्मा ने प्रमुख भूमिका निभाई। इको ग्रुप के फाउंडर आशीष गर्ग ने बताया कि इकोग्रूप द्वारा गत वर्ष 750 पेड़ लगाने के साथ साथ उन्हें संरक्षित करने के प्रयास भी किए गए हैं। इस वर्ष करीब 1000 वृक्ष लगा कर उनका संरक्षण करने के प्रयास भी किया जायेगा।
इस अवसर पर इकोग्रूप से भारत शर्मा ,अमित जैन, अनिल मेहता, संजय भार्गव जी उपस्थित थे। इस अभियान में कॉलेज के करीब 50 छात्राओं और अध्यापक भी शामिल हुएl
Recent Comments