Friday, May 17, 2024
HomeStatesUttarakhandरिवर्स पलायन संवाद और दून योग महोत्सव का दूसरा दिन, योग के...

रिवर्स पलायन संवाद और दून योग महोत्सव का दूसरा दिन, योग के साथ लोक गीतों की सार्थक प्रस्तुति

देहरादून, रिवर्स पलायन संवाद और दून योग महोत्सव 2023 द्वितीय दिवस, संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट और दून योग पीठ देहरादून द्वारा बी एस नेगी महिला पॉलीटेक्निक में आयोजित रिवर्स पलायन संवाद और 8वें दून योग महोत्सव 2023 में आज दक्षिण कोरिया और वियतनाम से पधारे अतिथियों ने भाग लिया आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी और पदमश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल ने मंगल तिलक, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सभी अतिथियों का मांगल गीतों और उत्तराखंडी लोक गीतों के साथ स्वागत अभिनंदन किया, विदेशी मेहमान गढ़वाली, कुमाऊनी परिधान पहनी महिलाओं के साथ खूब थिरके। पदमश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल ने मांगल गीतों का अभ्यास कराया मेरी पहचान रंगमंच प्रेम नगर की महिला कलाकारों और नंदा शक्ति दल की महिला कलाकारों ने ढोल, दमाऊ की धुन और हुडके की थाप पर एक से बढ़कर एक उत्तराखंडी लोक गीतों की प्रस्तुति दी। दक्षिण कोरिया और वियतनाम से पधारेयोगाचार्य नीरज चौधरी, योग शिक्षिका राधा गेड़ा, योग साधक अभिलाषा, योग साधक श्रद्धा रतूड़ी नन्ही योग साधिका सौम्या, नन्हे योग साधक युवराज, आदि ने एक से बडकर एक योग मुद्राओं की प्रस्तुति दी। रिवर्स पलायन संवाद के क्रम में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पलायन को विकास का पूरक बताते हुवे संपन्न लोगों के रिवर्स पलायन की वकालत की ताकि पहाड़ों में अच्छे लघु उद्योग, स्कूल, अस्पताल खुलें छोटे छोटे रोजगार और स्वरोजगार गावों में ही मिलें बड़े पदों और बड़े उद्योग के लिए पलायन भी होगा सम्पन्न व्यक्ति अपनी जड़ों और गावों के चहुंमुखी विकास में भी भागीदार बनें, कल सम्मान समारोह के साथ कार्यक्रम का द्वितीय चरण विश्राम लेगा आज के कार्यक्रम में शिक्षाविद डा.कमला पंत, डा. मथुरा दत्त जोशी, समाजसेवी विजय जुयाल, योग शिक्षक विनय कुमार,योग शिक्षिका विमला देशवाल,योगाचार्य रेखा रतूड़ी आदि का विशेष सहयोग रहा।May be an image of 9 people, hospital, tree and dais

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments