Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandअंबेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी...

अंबेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने सभी को समानता का अधिकार दिलाया, महिलाओं को बराबर का अधिकार देकर जाति भेदभाव खत्म करने काम किया | डा. भीमराव अम्बेडकर ने शिक्षा का अधिकार के साथ सम्मान से जीने का अधिकार भी दिलाया | राष्ट्रीय सचिव शारिफ खान और कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बाबा साहब को माना जाता है, संविधान निर्माता के रुप में अम्बेडकर ने दलितों को समाज में बराबर की शिक्षा पाने के साथ साथ अपने हक के लिये लड़ने का अधिकार भी दिलाया है | आज अगर हम या देश सुरक्षित हैं तो वह बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के दिए गए संविधान से है, इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राष्ट्रीय सचिव शारिफ खान , प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण ,प्रदेश सचिव दीपक खत्री ,संरक्षक गिरीश कुमार लांबा ,नगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर ,मोहम्मद आरफिन ,सोनू अंसारी ,मंजू देवी ,दौलत सिंह सैनी ,हरीश लोधी ,दिनेश मंडल ,अशोक कश्यप आदि लोग मौजूद थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments