Wednesday, April 23, 2025
HomeStatesUttarakhandलायन्स क्लब ग्रीन वैली ने किया साहित्यकार डा. राजेश डोभाल 'राज' का...

लायन्स क्लब ग्रीन वैली ने किया साहित्यकार डा. राजेश डोभाल ‘राज’ का सम्मान

देहरादून, सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था लायन्स क्लब ग्रीन वैली द्वारा स्थानीय एक होटल में होली पर्व मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेसीडेंट लायन रमन विन ने की, इस अवसर पर साहित्यकार डा. राजेश डोभाल ‘राज’ को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया, श्री डोभाल को यह सम्मान उनकी विद्यावाचस्पति की उपाधि मिलने पर किया गया, साहित्यिकार ज्ञानेन्द्र कुमार और प्रेसीडेंट लाॕयन रमन विन ने राजेश डोभाल को शाॕल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |

इस अवसर पर साहित्यिकार ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि राजेश डोभाल ‘राज’ ने अपने साहित्यिक जीवन में जो भी रचनायें प्रस्तुत की वह समसामाजिक जीवन की सार्थक पक्ष को दर्शाती है |
इस अवसर पर पर्यावरणविद जगदीश बावला, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बत्रा, लायन राजेश गोस्वामी, लायन विजय कुमार, लायन अदलखा, लायन आर के सेठ, लाइन महेश शर्मा आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments