Friday, January 24, 2025
HomeNationalजून में बैंकिंग से जुड़े काम की कर लें प्लानिंग, 12 दिन...

जून में बैंकिंग से जुड़े काम की कर लें प्लानिंग, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली, जून में अगर आप बैंकिंग से संबंधित किसी काम की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें. जून में बैंकों की 12 दिन की छुट्टी रहेगी. ऐसे में आपके पास कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों के हिसाब उसकी प्लानिंग करें. इन छुट्टियों की लिस्ट में त्यौहार की वजह से 6 छुट्टी, रविवार की 4 दिन और बाकी दूसरा व चौथा शनिवार शामिल है | जून में चूंकि शादियां भी खूब होती है और बच्चों की छुट्टियां भी. लिहाजा लोग अक्सर घूमने की प्लानिंग करते हैं. इस वजह से छुट्टियों की पूरी जानकारी जरूरी है. बैंक बंद रहने के कराण बैकिंग संबंधित जैसे- चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन से संबंधित काम प्रभावित होंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन (Online Transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm, इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) जैसी सेवाएं जारी रहती है |

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं, राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं, आइए जानते हैं जून में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं |

1- 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना

2- 3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – पंजाब

3- 5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

4- 11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश

5- 12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

6- 14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब

7- 15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर

8- 19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

9- 22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा

10- 25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश

11- 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
में
12- 30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments