Wednesday, February 19, 2025
HomeUncategorizedजिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन ने किया पूर्व सैनिकों को...

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन ने किया पूर्व सैनिकों को सम्मानित

नवनियुक्त जिला सैनिक अधिकारी वी पी भट्ट ने अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित।

कोटद्वार (कपिल रतूड़ी)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन के नवनियुक्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने आज पदभार ग्रहण किया। अपने पहले कार्यदिवस पर 200 पूर्व सैनिकों सहित वीर बालाओ व पूर्व सैनिकों की विधवाओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। अपने तेज तर्रार स्वभाव के धनी कर्नल वीरेंद्र प्रसाद भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी सैनिकों के परिवार जनों को यदि किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वो उनसे सीधे संपर्क कर अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि आजकल भूमि खरीद फरोख्त से सम्बंधित मामलों की संख्या अधिक बढ़ गए है यदि किसी सैनिक का ऐसा कोई विषय है तो स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उसका निपटारा किया जाएगा। कर्नल भट्ट ने कहा कि कोटद्वार स्थित सैनिक विश्राम गृह के भवन का भी विस्तार किया जाएगा इसके लिये राज्य के मुख्यमंत्री को जल्दी ही प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जिला सैनिक कार्यालय के कोटद्वार स्टेशन रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में पौड़ी जिले के 9 विकास खंडों के पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं सहित पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी, महेंद्र रावत, गिरीश कुकरेती, सुनील रावत आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments