Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowमानव अधिकार समिति की जनपद स्तरीय समिति घोषित

मानव अधिकार समिति की जनपद स्तरीय समिति घोषित

हरिद्वार अप्रैल 23 (कुलभूषण)   मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं0 मधुसूदन आर्य ने जनपद अध्यक्ष पदाधिकारियों की सूची घोषित कीए जिसमें जितेन्द्र कुमार शर्मा को हरिद्वार करणदीप संधु को मुरादाबाद रजत बंसल को बुलन्दशहर हरिओम अग्रवाल को बिजनौर प्रेम सिंह बिष्ट को पिथौरागढ़ गया गुप्ता को शिवालिक नगर हरिद्वार नुपुर पाल को फरीदाबाद रेखा नेगी को कनखल हरिद्वार एम एस गर्ग को फरीदाबाद हरियाणा प्रभात आर्य को हरिद्वार ग्रामीण कान्त शरण मित्तल को चांदपुर बिजनौर तथा मोहित कोजगेवे को देहरादून मनोनीत किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने नवीन पदाधिकारियों से कहा मानव अधिकारों के प्रति सजग होकर कार्य करें और लोगों को कानून व उनके अधिकारों की सही समझ दिलाने का प्रयास करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments