Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandजिला विकास प्राधिकरण एक्शन में, तीन मंजिला अवैध निर्माण किया ध्वस्त

जिला विकास प्राधिकरण एक्शन में, तीन मंजिला अवैध निर्माण किया ध्वस्त

नैनीताल, जनपद भर में जिला विकास प्राधिकरण अब अवैध निर्माण के संबंध में सख्त नजर आ रहा है। हल्द्वानी की ही तरह नैनीताल शहर में भी जिला विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नैनी रिट्रीट होटल के समीप तीन मंजिला निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

बता दें कि सचिव पंकज उपाध्याय ने टीम के साथ अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नेनीताल मल्लीताल में बिना अनुमति बने निर्माण को स्वतः ही 15 दिन के अंदर धवस्त करने के लिए आदेश हुए थे। मगर निर्माणकर्ता ने निर्माण स्वतः ही धवस्त नहीं किया।

इसी क्रम में अब उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अंतर्गत अवैध निर्माण के विरुद्ध बुधवार को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई है। नैनी रिट्रीट होटल के पास तीन मंजिला निर्माण ध्वस्त किया गया है। इस बड़े अवैध निर्माण पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि कई और अवैध निर्माण को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनपर प्राधिकरण का बुल्डोजर चल सकता है।

 

जनपद भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

‘जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे भी रहे बैठक में मौजूद’

रुद्रप्रयाग, जनपद भ्रमण पर पहुंचे मा. पशुपालन, दुग्ध विकास एवं सेवायोजन मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं जनपद में गोट वैली प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की समीक्षा के दौरान मा. मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी हैं वह व्यवस्थाएं माह मार्च तक पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च माह के पहले सप्ताह से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा मार्ग में किसी भी दशा में बीमार एवं कमजोर घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार से घोड़े-खच्चरों के साथ पशु क्रूरता की जाती है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियत के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के लिए गरम पानी की व्यवस्था के लिए निर्माणाधीन चरियों का सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चरियों की साफ-सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए सुलभ इंटरनेशल को निर्देशित किया गया।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि विगत श्री केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही चिकित्सकों की कमी को पूरा किया गया है। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में 5 चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही 2 अन्य चिकित्सकों को तैनात करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान तैनात चिकित्सकों को रहने हेतु चिकित्सालयों में उचित व्यवस्था कराई जा रही है। श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के सुझावों की भी प्रत्येक महीने में समीक्षा कर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मा. पशुपालन मंत्री ने गोट वैली प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए सचिव पशुपालन वीवीआरसी पुरुषोत्तम से भी आॅनलाइन माध्यम से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है, जिससे कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की रोकथाम के लिए इस योजना के लिए पांच जिले चयनित किए गए हैं जिसमें प्रथम बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग से योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी धरातल पर कार्य करते हुए जिन गरीब व्यक्तियों के पास बकरियां उपलब्ध नहीं हैं उनको भी इस योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए उच्च अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठियों का आयोजन करते हुए संबंधित क्षेत्र के विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को भी आमंत्रित करते हुए योजनाओं का व्यापक ढंग से प्रचारित-प्रसारित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों इस योजना से लाभान्वित करते हुए पहाड़ से हो रहे पलायन पर रोक लगाई जा सके।
जिला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला योजना के तहत जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं को गुणवत्ता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिला योजना के पुरानी देनदारी को शीर्ष प्राथमिकता से भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. मंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा मा. मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में जो भी निर्देश एवं सुझाव दिए गए हैं उनका यथासंभव संबंधित अधिकारियों द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, परियोजना अधिकारी उरेडा राहुल पंत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

क्रेडिट लेने की होड़ : ट्यूबवेल के निर्माण को लेकर भाजपा के मंत्री-विधायक के बीच खींचतान खुलकर आई सामने

भाजपा के मंत्री विधायक में क्रेडिट लेने की होड ! मंत्री करते रह गए प्लानिंग  विधायक ने कर दिया शिलान्यास – Janaagaj

देहरादून, भाजपा नेताओं में होड़ लेने की जिद ने विकास की कई योजनाओं पर भारी पड़ जाती है, ऐसा ही एक उदाहरण दून के कंडोली राजीवनगर क्षेत्र में सामने आया जहां ट्यूबवेल के निर्माण को लेकर भाजपा के मंत्री-विधायक के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आ गई। जिस ट्यूबवेल के निर्माण का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को नौ फरवरी को करना था, मंगलवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ वहां पहुंचकर पूजा कर आए। दोनों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ के कारण राजीवनगर-कंडोली में ट्यूबवेल का निर्माण होना है। करीब दो सप्ताह से विवाद की स्थिति के कारण वहां मशीनें खड़ी थीं। काम शुरू नहीं हो पा रहा था। सोमवार को वहां लोगों ने निर्माण शुरू नहीं होने पर धरना दिया था, तब मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पहुंचकर बात की।

मंगलवार को काऊ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बोरिंग मशीन की पूजा करते हुए तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि अमृत योजना के तहत रायपुर विस क्षेत्र के राजीवनगर-कंडोली में 198 लाख की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल और पाइपलाइन निर्माण का शुभारंभ किया है।

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम धामी को टैग करते हुए दोनों का आभार जताया। उधर, मंत्री गणेश जोशी बीते सोमवार को इस योजना का नौ फरवरी को शिलान्यास करने के बाबत पेयजल निगम अफसरों की बैठक ले चुके हैं।

 

आमवाला तरला की पार्षद नीतू ने कहा कि इस योजना के काम के लिए 2016 में एनओसी ली गई थी। जहां ट्यूबवेल बन रहा है, वह जगह रायपुर विधानसभा में है। इसलिए विधायक उमेश काऊ ने शिलान्यास किया। यदि कोई राजनीति का आरोप लगा रहा है तो गलत है। धोरणखास वार्ड के पार्षद चुन्नीलाल ने कहा कि चुनाव से पहले श्रेय लेने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं। यह क्षेत्र मसूरी विस का हिस्सा है। नौ फरवरी को मंत्री गणेश जोशी इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है। इस दौरान अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
रायपुर विधान सभा के विधायक ने कहा कि यह रायपुर विधानसभा की योजना है। मुझे जानकारी मिली थी कि शिलान्यास नहीं हो पाने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। मशीनें कई दिनों से खड़ी थीं। इसलिए, मौके पर जाकर काम शुरू करवाया गया। इस योजना का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए, ताकि आम लोगों को लाभ मिले। यह योजना रायपुर के नाम है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी आते हैं तो उनका स्वागत है।

 

दिनभर की खरीदारी, शाम को गानों पर थिरके शहरवासी, स्वादिष्ट व्यंजनों का भी उठाया लुत्फ 

‘दा मलंग आर्ट की ओर से 11 दिवसीय सांस्कृतिक मेला हो रहा आयोजित’

देहरादून, दा मलंग आर्ट की ओर से आयोजित 11 दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पांचवे दिन शहरवासियों ने आयोजनों का जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान मैदान में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर दिनभर शहर वासियों ने खरीदारी करने के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। शाम करीब सात बजे सिंगर भूमिका मलिक और अनिल भटट मंच पर पहुंचे और अपने गायन से समा बांध दिया। पांचवी दिन की सांस्कृतिक संध्या सिंगर भूमिका मलिक और अनिल भटट के नाम रही, दोनों गायक कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर लोगों को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया। जहां भूमिका मलिक ने राम चले लीला, रस्के कमर , लग जा गले, पिया तू महबूव ऐ मेरा दिल, और केसरिया गाने गा कर युवा रात तक जमकर थिरकते रहे और उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया तो वहीं अनिल भट्ट ने राजस्थान फॉक गाने घूमर, मेरा रस्क कमर, धरती सुनहरी अंबर नील,दमादम मस्त कलंदर, संदेश आते है आदि मशहूर गाने सुनाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर किया। कई गीत पर दून के युवा झूम उठे। गायक के चाहने वाले मोबाइल से वीडियो बनाने, फोटो लेने के साथ मंच तक पहुंच गए। इन पर भी श्रोता खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। मेला आगामी 14 फरवरी तक  प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। इस मौके पर दा मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा, लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

सूचना अधिकार अधिनियम को लाने का उद्देशीय शासकीय कार्यालयों में पार्दशिता लाना : अनिल चन्द्र पुनेठा

देहरादून, डाॅ. आरएस टोलिया, उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल के सौजन्य से जनपद देहरादून के दून लाइब्रेरी सभागार हाॅल में जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिवस में आज सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड अनिल चन्द्र पुनेठा ने दीप प्रज्वलित कर आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत कार्मिकों एवं लोक सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों की भूमिका/दायित्वों पर विशेष प्रकाश डाला।

मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड अनिल चन्द्र पुनेठा ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम को लाने के लिए बहुत संघर्ष हुआ है सूचना अधिकार अधिनियम को लाने का उद्देशीय शासकीय कार्यालयों में पार्दशिता लाना है उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लाने के लिए वर्ष 1980-90 से संघर्ष/आन्दोलन हुए इसमें सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2005 में यह अधिनियम लागू हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व के लगभग 50 से अधिक देशों में इस प्रकार की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों/कार्मिकों से अवार्ड-रिवार्ड के लिए नहीं बल्कि निर्भीक होकर पारदर्शी व्यवस्था बनाने हेतु कार्य करने का आह्वाहन किया जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सकें। कहा कि शासकीय कार्यालयों में इस प्रकार की व्यवस्था बनें जिससे अभिलेखों में छेड़छाड़ की संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त हो रहे आवेदनों को ध्यान से पढ़कर बिन्दुवार स्पष्ट उत्तर देने पर अधिकतर प्रकरण लोक सूचना अधिकारी स्तर पर ही निस्तारित हो जाते है। उन्होंने डाॅ0 आरएस टोलिया, उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल का इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नंवबर 2005 से दिसंबर 2022 तक सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 1182000 आवेदन प्राप्त हुए। कहा कि राज्य में लगभग 90 प्रतिशत आवेदन लोक सूचना अधिकारी के स्तर पर ही निस्तारित हो रहे है। 117000 प्रकरण प्रथम अपीलीय अधिकारी स्तर पर गए है जिनमें 44 प्रतिशत प्रकरण प्रथम अपीलीय अधिकारी स्तर पर निस्तारित हो रहे है। तथा सूचना आयोग में 52415 प्राप्त हुए है जिनमें 50196 प्रकरण निस्तारित हुए है। बताया कि कोरोना काल में सुनवाई बाधित रहने तथा आॅनलाईन सुनवाई में शिकायतकर्ता के न जुड़ पाने के कारण कुछ प्रकरण लम्बित हुए। वर्तमान में लगातार सुनवाई की जा रही है। 4000 लम्बित प्रकरणों में से 2200 प्रकरण निस्तारित किये गए हैं, तथा शेष पर निरन्तर सुनवाई गतिमान है।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल से प्रशिक्षक के रूप में डाॅ0 मंजु ढौंडि़याल, विशेष कार्याधिकारी व सुश्री पूनम पाठक, उप निदेशक, द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर0सी0तिवारी परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सूचना विभगा के कार्मिक/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत,अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग,लघु सिंचाई सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में लगा दो दिवसीय आधार कैंप

हल्द्वानी, बुधवार से एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय आधार कैंप लगाया गया। महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा पोस्ट ऑफिस हल्द्वानी के तत्वाधान में यह दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ की गई। जिसमें छात्र छात्राओं हेतु नए आधार कार्ड बनवाने पुराने आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि आदि के संशोधन हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र दिखाने पर संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कैंप 8 फरवरी और 9 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। किसी भी छात्र अथवा कर्मचारियों को अपने आधार कार्ड से संबंधित सूचनाओं को सही करवाना है तो वे महाविद्यालय के कक्ष संख्या 66 के संगोष्ठी कक्ष में आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हो सकते हैं। आधार कार्ड सुविधा के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं से संबंधित पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments