मसूरी (दीपक सक्सेना)। कन्फ्रेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन्स एशोसिएशन ऑफ देवांचल उत्तराखंड की वार्षिक महासभा चिंतन मंथन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई वहीं सरकारी की योजनाओं से मिलने वाले लाभ व जिन सुविधाओं को समाप्त किया गया है उन पर विस्तार से चर्चा की गई। लाइब्रेरी गुरूद्वारे के सभागार में आयोजित वार्षिक महासभा में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीपी गुप्ता ने कहा कि प्रांतीय महासभा की बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुना गया व उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन व प्रदेश प्रशासन के समक्ष रखने पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि देश की आबादी का दस प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक है जिनकी संख्या 14 करोड़ से अधिक है ऐसे में देश के विकास में उनकों अनदेखा नहीं किया जा सकता, लेकिन प्रदेश व केंद्र की सरकार वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान करे व उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाये। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र साहनी ने कहाकि प्रदेश में 12 से 15 प्रतिशत लोग रिटायर हैं जिसमें सरकारी कर्मचारियों को पेंशन मिलती है लेकिन व्यापारी व प्राइवेट संसथाओं में कार्य करने वाले जो रिटायर होकर वापस आ गये लेकिन उनको कुछ नहीं मिल पाता। वहीं सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल व हवाई यात्रा में मिल रही सुविधाएं भी वापस ले ली जबकि सरकार कहती है कि भारत विश्व की पांचवी आर्थिक ताकत बन गई है। वहीं सरकार हज के लिए सुविधाए देती है लेकिन उत्तराखंड में तीर्थयात्रा की सुविधा भी समाप्त कर दी। इन सभी मांगों को प्रदेश व देश के स्तर पर ले जाया जायेगा। सभा में प्रदेश महासचिव उपेद्र कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष एसपी अग्रवाल, सहित एएस खुल्लर, जीके गुप्ता, जीएस मनचंदा, सहित प्रदेश के 11 वरिष्ठ नागरिकों के संगठनों कोटद्वार, खटीमा, रूड़की, ऋषिकेश, देहराूदन, हरिद्वार, मसूरी आदि से प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Recent Comments