मसूरी। छावनी क्षेत्र के ग्रीन माउंट क्षेत्र मंे बहुत ही गंदा पानी आ रहा है जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है लेकिन जल संस्थान को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विभाग की इतनी बड़ी लापरवाहीं पर प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने भी संज्ञान लिया है। छावनी परिषद क्षेत्र के ग्रीन माउंट क्षेत्र में विगत लंबे समय से गंदा पानी आ रहा है जिससे कि लोगों को खासी परेशानी हो रही है।
स्थानीय निवासी व राज्य आंदोलनकारी बिजेंद्र पुंडीर ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले ही पानी की किल्लत है वहीं आये दिन गंदा काले रंग का पानी आता है जबकि कई बार साफ पानी आता है। इस संबंध में कई बार संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय जेई को एक वर्ष पूर्व भी बताया था व उसके बाद कई बार सहायक अभियंता को भी फोटो भेजेी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया न ही क्षेत्र में देखने आये। विभाग के अधिशासी अभियंता तो फोन तक नहीं उठाते।
उन्होंने कहा कि एक ओर बरसात का मौसम व दूसरी ओर गंदा पानी बीमारी का कारण बन सकता है, अगर इस क्षेत्र को कोई व्यक्ति बीमार हुआ तो उसकी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी को भी फोन से अवगत कराया है जिन्होंने शीघ्र विभाग के अधिकारियों से समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केसी पैन्युली व सहायक अभियंता टीएस रावत ने भी पानी की समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है व विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है।
Recent Comments