Friday, May 17, 2024
HomeStatesUttarakhandबोल्डर गिरने से नरेंद्रनगर के बीच ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग विगत...

बोल्डर गिरने से नरेंद्रनगर के बीच ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग विगत दो दिनों से बाधित

नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल, महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्र छात्राओं एवं समस्त कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित अपने परिसर में पहुँचना मुश्किल और मुसीबतों से भरा हुआ है। सूच्य है कि भारी मलबा और बोल्डर गिरने से नरेंद्रनगर से ऊपर ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग विगत दो दिनों से बाधित है। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने बताया कि आज दूसरा दिन है जब सभी कर्मचारियों एवं प्राध्यापकों की सुरक्षा को दृष्टिगत करते हुए  नगर पालिका के सभागार में उपस्थिति ली गयी व मुख्य कार्यों का संपादन किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए बी0कॉम0, बी0ए0, बी0एससी0, पत्रकारिता, पर्यटन, बी0एससी0 गृहविज्ञान, एम0कॉम0 प्रथम वर्ष में प्रवेश की तिथि को 31 अगस्त तक विस्तारित की जाती है। इसके साथ ही प्राध्यापकों ने छात्र छात्राओं का ऑनलाइन माध्यम से निर्देशित किया।
सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बताया कि बरसात के दिन में ये समस्या आम है और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं हो पाती है जिससे कॉलेज पहुँचना और भी ज्यादा कठिन हो जाता है।
महाविद्यालय परिवार द्वारा हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ अनिल कुमार नैथानी की प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभी प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महाविद्यालय को दुर्गम घोषित किये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments