Saturday, January 25, 2025
HomeTrending Nowधारी तहसील में भू-कानून को लेकर युवाओं का धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को...

धारी तहसील में भू-कानून को लेकर युवाओं का धरना प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भू कानून को लेकर युवाओं ने शुरू की आर पार की लड़ाई, भू कानून, इनर लाइन परमिट, आर्टिकल 371, मूल निवास 1950 की मांग

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल, चुनावी सत्र के बीच एक बार फिर से भू कानून की मांग जोरों पर है। कल भीमताल के धारी तहसील में वंदे मातरम ग्रुप के द्वारा भू कानून, आर्टिकल 371, मूल निवास 1950, इनर लाइन परमिट सिस्टम को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन और जनसभा का आयोजन किया गया। जहां पर भीमताल और धारी आदि क्षेत्रों से युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने सरकार को कड़े शब्दों में चेताते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार भू कानून और उनकी तमाम मांगों को नहीं मानेगी तो वह आने वाले समय में अपने आंदोलन को और उग्र कर देंगे।

वक्ताओं में प्रधान दिनेश बोरा ने कहा कि उत्तराखंड आज भी वही का वही है जो सपना हमने उत्तराखंड बनते समय देखा था पर आज वह सपना साकार होते हुए नहीं दिख रहा। आज उत्तराखंड भू माफियाओं के चुंगल में है।पहाड़ संघर्ष समिति के तेजेश्वर घुघत्याल ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता संस्कृति को बचाने के लिए आर्टिकल 371 हर हाल में लागू करवाना होगा । वक्ताओं के क्रम में शैलेन्द्र दानू ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का जो सपना राज्य आंदोलनकारियों ने देखा था वह आज तक पूरा नहीं हो पाया।

सभा को संबोधित करते हुए कार्तिक उपाध्याय ने युवाओं के जोश के बढ़ाते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के दोनों राजनीतिक दल उत्तराखंड को बारी-बारी से लूट रहे हैं और अब युवाओं को इस राज्य को बचाने के लिए आगे आना होगा। सभा का संचालन कार्तिक उपाध्याय ने किया। इस दौरान प्रधान दिनेश बोर ,तेजेश्वर घुघत्याल वंदे मातरम के शैलेन्द्र दानू,कमलेश बिष्ट,कार्तिक उपाध्याय समेत तमाम लोग मौजूद रहे और सभी ने एक मुक्त होकर कहा कि हम आने वाले समय में एकजुट होकर पूरे उत्तराखंड के अंदर भू कानून, प्रतीक आर्टिकल 371, मूल निवास 1950, इनर लाइन परमिट को लेकर आंदोलन करेंगे। हमें सिर्फ भू कानून नही बल्कि अन्य मांगों पर भी सख्त कानून चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments