नई दिल्ली अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय विद्यालय कर्मचारी संघ KVINTSA ने आज देश भर में फैले केन्द्रीय विद्यालयो में एक घंटा अतिरिक्त कार्य करके व काला फीता बांधकरअपनी 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विरोध स्वरूप कार्य किया ।
केंद्रीय विद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के आह्वान पर आज देशभर में उक्त प्रदर्शन किया गया , KVINTSA के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगराज चंदेलिया ने बताया की शिक्षा मंत्रालय का अहम हिस्सा होने के बाद भी केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है
तथा आश्वासनों के बाद भी विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है जिसके कारण आज देश भर में फैले केंद्रीय विद्यालयो में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर केंद्रीय विद्यालय संगठन से अपील की कि वह उनकी 13 सूत्री मांगों पर शीघ्र विचार कर इनका समाधान करें । उन्होंने कहा यदि संगठन द्वारा उनकी जायज मांगो को अनदेखा किया जाता है तो मजबूर होकर हम आंदोलन की रणनीति तय करेंगे , जिसके लिए पूर्ण रूप से केंद्रीय विद्यालय संगठन जिम्मेदार होगा ।
संघ के महासचिव संदीप विश्वास ने कहा की हमारी पिछले कई सालों से संगठन से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की वार्ता चल रही है जिसमें हमें यह बताया गया था की आपकी लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा परंतु संगठन ने अब तक कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जिसके कारण देशभर में केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया ।
देशभर के अन्य संभागों सहित देहरादून संभाग में भी कॉला फीता लगाकर एवं एक घंटा अतिरिक्त कार्य कर अपना विरोध प्रकट किया गया संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार एवं महासचिव संजय गुसाईं ने बताया कि देहरादून संभाग के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों के तहत अपना विरोध प्रकट किया गया । संघ की 13 सूत्रीय मांगों में NPS , बोनस , तबादला नीति , सब स्टाफ के पदों पर भर्ती , पदोन्नति , प्रमोशन और पारिवारिक पेंशन की बहाली आदि प्रमुख रूप से शामिल है ।
Recent Comments