देहरादून, उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोकगायक किशन महिपाल ने ‘दून लीची अभियान’ में प्रतिभाग लेते हुए सभी से पर्यावरण संरक्षण के आगे आने का आह्वान किया | इस अवसर पर उन्होंने अभियान से जुड़े युवाओं के साथ देहारादून का लीची की पौध से वृक्षारोपण किया | युवाओं और गढ़वाली गीतों के शौकिनों में सुपर स्टार गायक किशन महिपाल ने दून घाटी की लीची वाली पहचान वापिस दिलाने में जुटे युवाओं की मुहिम में सहयोग किया |
इस मौके पर महिपाल ने देहरादून के दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित पशुपतिनाथ हाइट कॉलोनी में स्थानीय लोगों के साथ लीची के पौध रोपे | उन्होने कार्यक्रम को संचालित करने वाले अभियान से जुड़े युवाओं और उपस्थित क्षेत्रवासियों से भी इस मुहिम में बढ़चढ़ कर सहयोग करने की अपील की | दून लीची अभियान की संरक्षक और वरिष्ठ भाजपा नेत्री डा. इंदुबाला ने उपस्थित लोगों को दून घाटी की पहचान और शहरी पर्यावरण में लीची के बगीचों के महत्व के बारे में जानकारी दी | वहीं अभियान के संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया कि विगत वर्ष हुए इस अभियान के पहले चरण में उनकी टीम ने सैकड़ों घरों में लीची के पौधों को लगाया था | इस वर्ष उनका लक्ष्य इनकी संख्या को हजारों में पहुंचाकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तारित करना है |
इस कार्यक्रम में दून लीची अभियान से जुड़े आशीष थपलियाल, टी पी
सिंह, आदित्य, धारिया, आकाश, रेयांश, राजेंद्र नेगी समेत अनेक क्षेत्रवासियों ने प्रतिभाग किया |
Recent Comments