Saturday, May 17, 2025
HomeUncategorizedउत्तराखंड पावर जूनियर ई० एसोसिएशन की देहरादून जिला कार्यकारिणी गठित

उत्तराखंड पावर जूनियर ई० एसोसिएशन की देहरादून जिला कार्यकारिणी गठित

हरिद्वार 17 मई (कुलभूषण)शनिवार को संगठन भवन माजरा देहरादून मे देहरादून जिले की कार्यकारणीय गठित किया गया.
जिला अध्यक्ष ई० नवनीत चौहान को चुना गया, उपाध्यक्ष अनु चौहान, सचीव-श्याम सुन्दर तथा प्रचार सचीव ई० नितिन बुडाकोटी को चुना गया.
प्रचार सचीव नितिन बुडाकोटी ने कहा कि नयी कार्यकारणीय संगठन के हितो के लिए कार्य करती रहेगी ,
जबकि प्रांतीय उपाध्यक्ष ई० श्री देवेश अवस्थी ने समस्त नवीन कार्यकारणीय के सदस्यो को शुभकामनाये देते हुए कहा कि:- उनकी प्राथमिकता संगठन के हितो को संरक्षरित रखना तथा सहायक अभियंता से अधिशासी अभियंता के पदो पर होने वाले पदोन्नति पर प्रयास करेंगे.
मनोनीत पदाधिकारियो को केंद्रीय महासचीव ई० पवन रावत और प्रांतीय अध्यक्ष ई० सुनिल उनियाल जी और ई० के़०डी जोशी और ई० संदीप शर्मा ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments