Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : चुनावी तैयारियों के हर बूथ पर कांग्रेस सोशल मीडिया समन्वयक...

देहरादून : चुनावी तैयारियों के हर बूथ पर कांग्रेस सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त करेगी

देहरादून, कांग्रेस के उत्तराखंड़ प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम बूथ के स्तर तक काम करेगी और चुनावी तैयारियों के लिए वॉर रूम सहित व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं |

उन्होनें सभी को निर्देश दिए हैं कि चुनाव के समय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया टीम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया टीम साथ मिलकर काम करेंगे | बूथ कमेटियों के गठन के समय इस बात पर खासा ज़ोर दिया गया है कि हर बूथ पर कम से कम सोशल मीडिया समन्वयक ज़रूर नियुक्त किया जाए |

उन्होंने कहा कांग्रेस को सोशल मीडिया वॉर रूम में नए सिरे से तैयारी की गई है। उत्तराखंड सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा ने कहा आज के समय में राजनीति में सोशल मीडिया विभाग की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है और इसी कड़ी में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने अबतक प्रदेश में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है और आने वाले वक्त में भी इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नाकामियों को उजागर करता रहेगा |
इस दौरान सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी अरोरा, पंकज खरबंदा, हर्ष सोनकर, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments