Friday, January 17, 2025
HomeNationalसप्ताह के पहले दिन सोना-चांदी में करीब 1000 रुपए की अवनति दर्ज...

सप्ताह के पहले दिन सोना-चांदी में करीब 1000 रुपए की अवनति दर्ज की गई

नई दिल्ली, । सप्ताह के पहले दिन सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. आज सोना 81 रुपए सस्ता हुआ है जबकि चांदी 984 रुपए सस्ती हुई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 81 रुपए की गिरावट के साथ सोने का क्लोजिंग भाव 46,976 रुपए प्रति दस ग्राम है. रुपए में तेजी के कारण सोना और चांदी की कीमत में गिरावट आई है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,057 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत आज 984 रुपए फिसल कर 67,987 रुपए प्रति किलोग्राम रही. इससे पूर्व कारोबारी सत्र में यह 68,971 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी. सप्ताह के पहले दिन रुपया 24 पैसे की मजबूती के साथ 74.77 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने में मामूली तेजी देखी जा रही है. दोपहर के 3.45 बजे सोना 1780 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

इस समय चांदी 26.13 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
इस समय डिलिवरी वाले सोने में भी गिरावट देखी जा रही है. एमसीएक्स पर 4.25 बजे जून डिलिवरी वाला सोना 45 रुपए की गिरावट के साथ 47487 रुपए के स्तर पर और अगस्त डिलिवरी वाला सोना 8 रुपए की गिरावट के साथ 47825 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस समय मई डिलिवरी वाली चांदी 60 रुपए की गिरावट के साथ 68614 रुपए के स्तर पर और जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 110 रुपए की गिरावट के साथ 69724 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

आईबीजेए की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, मंगलवार सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 47401 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 68383 रुपए प्रति किलोग्राम था. 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड इस समय 1.586 फीसदी है. डॉलर इंडेक्स गिरावट के साथ 90.80 के स्तर पर है. यह दुनिया की छह प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर की मजबूती को दर्शाता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments