Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowऊर्जा संरक्षण दिवस पर जनपद में वाद विवाद,निबंध, लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं...

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जनपद में वाद विवाद,निबंध, लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का जनपद के सरकारी एवं निजी विद्यालयों होगा आयोजन

रुद्रप्रयाग , ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत संरक्षण सप्ताह एवं ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण विषयों पर वाद-विवाद, निबंध, लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता हेतु इस माह ऊर्जा संरक्षण सप्ताह व ऊर्जा संरक्षण दिवस के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को रा.इं.काॅ रुद्रप्रयाग में 11 बजे से ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम आयोजित तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार वितरण तथा चयनित प्रतिभागियों को एक-एक एल.ई.डी. बल्ब का वितरण जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा।

साथ ही राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण समारोह में जनपद से चयनित दो छात्र-छात्राओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण विषय पर संवाद किया जाएगा, जिसके समय की सूचना उरेडा द्वारा अलग से दी जाएगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी प्रतियोगिता व कार्यक्रमों की फोटो व वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments