Tuesday, February 25, 2025
HomeStatesUttarakhandमहिला से 70 हजार रुपए की साइबर ठगी

महिला से 70 हजार रुपए की साइबर ठगी

देहरादून। कस्टमर केयर अधिकारी बनकर साइबर ठग ने महिला के खाते से 70 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक हरबंस वाला वसंत विहार निवासी महिला पूजा ठाकुर पत्नी गोपाल सिंह ठाकुर ने शिकायत कर बताया बीते 8 जुलाई को फोन पे एप से टीवी का रिचार्ज करते हुए 4 हजार रुपये कट गए थे। कुछ दिनों बाद रुपये खुद वापस आने का नोटिफिकेशन तो आ गया। लेकिन रकम वापस नहीं आई। महिला बैंक कई तो उसे एप के अधिकारियों से बातचीत करने की सलाह दी गई। महिला ने गूगल पर सर्च पर हेल्प लाइन नंबर निकाला और फोन किया। आरोप है कि फोन पे का कस्टर केयर अधिकारी बताते हुए साइबर ठग ने महिला से ओटीपी मांग लिया। जिसके बाद महिला के खाते से 70 हजार रुपये कट गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वसंत विहार इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments