Monday, January 6, 2025
HomeTrending Nowनये साल के स्वागत के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती...

नये साल के स्वागत के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

हरिद्वार, नया साल 2022 एक दिन बाद आने वाला है, जनपद में नये साल का स्वागत करने के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। हुड़दंगियों को पकड़कर हवालात में डाला जाएगा। खासतौर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होटल, ढाबों और जिले की सीमाओं पर रातभर चेकिंग होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने 31 दिसंबर की रात होने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं |

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बीच नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इसे लेकर एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले बाजारों में महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर बम डिस्पोजल और डाग स्क्वायड की टीम को संयुक्त रूप से तलाशी लेने के लिए कहा है। वहीं थाना प्रभारियों व कोतवाली प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए लगातार गश्त करने के लिए समुचित पुलिस बल का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा छोटी से छोटी घटना पर तत्काल सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए भी कहा है। बार्डर पर चेकिंग व पुलिस बल की तैनाती करने और होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, ढाबों में चैकिंग के निर्देश दिए है, इसके साथ ही थाना क्षेत्र में स्थित महत्वपूर्ण स्थानों व धार्मिक स्थलों जैसे हरकी पैड़ी, दक्ष मंदिर, बीएचईएल, आइआइटी रुड़की, पिरान कलियर आदि स्थानों पर एसओपी मानक के अनुसार ही कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं जिन स्थानों पर समारोह का आयोजन होगा, उसे चिह्नित कर सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश भी जारी किए हैं।

नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ संबंधी घटनाओं की रोकथाम के लिए आयोजन स्थल पर पुलिसबल की तैनाती करने और नववर्ष के प्रथम दिवस पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के चलते मनसा देवी, चंडीदेवी, दक्ष मंदिर पर पुलिसकर्मियों की तैनात के आदेश जारी किए गए हैं।

ट्रैकिंग पर गए पर्यटक की हृदय गति रुकने से हुई मौत

उत्‍तरकाशी, जनपद के पुरोला स्थित केदारकांठा की ट्रैकिंग पर गए एक पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। पर्यटक बीकानेर राजस्थान का निवासी है। गोविंद वन्यजीव विहार एवं राष्ट्रीय नेशनल पार्क के उप निदेशक डीपी बलूनी ने बताया कि हाईकर्स ट्रैकिंग कंपनी के जरिये 14 पर्यटकों का दल 28 दिसंबर को सांकरी से केदारकांठा के लिए गया था। केदारकांठा से वापस लौटते समय दल में शामिल 38 वर्षीय आशीष मौर्य पुत्र बद्री प्रसाद मौर्य निवासी मयूर विहार कालोनी जयपुर रोड बीकानेर राजस्थान की जूड़ाताल के निकट मौत हो गई है। गुरुवार दोपहर दो बजे घटना की सूचना मिलते ही सांकरी से पार्क की टीम जूड़ाताल के लिए भेजी गई। जो देर रात तक वापस लौट आएगी। पर्यटक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा जाएगा।

टिहरी से लापता लेखाकार की कार एम्स के बाहर मिली, पुलिस जांच में जुटी

ऋषिकेश, टिहरी से लापता निबंधक कार्यालय में तैनात लेखाकार की कार ऋषिकेश एम्स के गेट के बाहर से बरामद की गई है। पुलिस ने कार से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार बताया कि टिहरी जिले की ट्रेजरी में तैनात लेखाकार यशपाल सिंह नेगी और जय प्रकाश शाह बीती 25 दिसंबर से लापता हैं। दोनों अधिकारियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्वजन ने टिहरी पुलिस थाना में दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टिहरी पुलिस दोनों अधिकारियों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को सूचना मिली कि लेखाकार यशवंत सिंह की कार नंबर एम्स के एक नंबर गेट के पास खड़ी है। सूचना पर मौके पर जाकर पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। तलाशी लेने पर कार के भीतर से 100 से अधिक महत्वपूर्ण फाइलें बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों अधिकारियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments