Friday, April 19, 2024
HomeStatesUttarakhandसीपीएम का 16वां जिला सम्मेलन : भारत बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं...

सीपीएम का 16वां जिला सम्मेलन : भारत बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

विकासनगर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मा‌र्क्सवादी का 16वां जिला सम्मेलन बढ़ती सांप्रदायिकता, जनसमस्याओं और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बड़े जन आंदोलन विकसित करने के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। सहसपुर में आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने सोमवार 27 सितंबर के भारत बंद के समर्थन में सहसपुर बाजार में रैली भी निकाली। सम्मेलन में 17 सदस्यीय जिला कमेटी के सात सदस्यों की मौजूदगी में कामरेड राजेंद्र पुरोहित जिला सचिव व सचिव मंडल में कमरुद्दीन, अनंत आकाश, लेखराज, माला गुरुंग, किशन गुनियाल, शंभू प्रसाद ममगाईं चुने गए।
सम्मेलन में हुए चुनाव में जिला कमेटी में शेर सिंह, सुधा देवली, भगवंत पयाल, सुंदर थापा, हिमांशु चौहान, रंजन सोलंकी, नुरैशा अंसारी, याकूब अली, गगन गर्ग, पुरुषोत्तम बडोनी को रखा गया है।

स्थायी आमंत्रित सदस्यों में अमर बहादुर शाही, विनोद खंडूरी, जानकी चौहान, रजनी गुलेरिया, इंदेश नौटियाल को चुना गया। तीन स्थान रिक्त रखे गए हैं। सम्मेलन में सांप्रदायिकता, बेरोजगारी, मंहगाई, अशिक्षा व जनता के विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिले के करीब सौ कार्यकत्र्ताओं ने पार्टी के प्रतिनिधित्व के रूप में हिस्सेदारी कर वर्तमान राजनैतिक स्थिति से लेकर अपने क्षेत्र और जनपद की विभिन्न समस्याओं पर अपनी बात रखी और सुझाव रखे। सम्मेलन में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता के साथ संघर्ष करने के लिए व्यापाक जन आंदोलन विकसित करने और जनता को शिक्षित करने का फैसला लिया गया।

मंहगी शिक्षा, मंहगाई, बेरोजगारी, शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार व अनियोजित विकास के सवाल पर संघर्ष का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में दलित, अल्पसंख्यक, महिलाओं के उत्पीड़न व अपराध के सशक्त आंदोलन को विकसित करने का निर्णय भी लिया। सम्मेलन में तीन कृषि कानूनों, मजदूर विरोधी कानूनों के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित की गई। सम्मेलन में वक्ताओं ने अनियोजित विकास, स्मार्ट सिटी की आड़ में भविष्य में जनता पर अनेक प्रकार के कर व विभागों के निजीकरण कर स्थानीय निकायों को कमजोर और अधिकारहीन करने की साजिश की संज्ञा दी। सम्मेलन में मलिन बस्तियों के नियमितकरण का सुझाव दिया। स्वास्थ्य व्यवस्था का सार्वभौमिकरण कर सभी को सस्ती स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग भी की गई। आय, व्यय का विवरण एनएस पंवार ने दिया, जबकि शंभू प्रसाद ममगाईं ने रिपोर्ट पेश की। इस पर सचिव राजेंद्र पुरोहित ने जवाब दिया। सम्मेलन व रैली में शिव प्रसाद देवली, उदय राम ममगाईं, राजकुमार बस्नेत, रजनी गुलेरिया, सुप्रिया भंडारी, गगन गर्ग, मोनिका, जानकी, चंदा, याकूब अली,देवसिंह, शिशुपाल नेगी, बलदेव राम टम्टा, रविन्द्र नौडियाल, सीमा, नवीन, दयाकृष्ण, पीयूष शर्मा, विजय भट्ट, इंद्रेश नौटियाल, सतीश धौलाखंडी, इस्लाम, सुंदर थापा,रामसिंह भंडारी, पर्यवेक्षक सुरेंद्र सजवाण आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments