Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandकोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 5775 नये कोरोना संक्रमित, 116...

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड़ में आज मिले 5775 नये कोरोना संक्रमित, 116 की हुई मौत, दून में 1583 संक्रमित मिले

 

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना से आज भी कोई राहत की खबर नहीं है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5775 नए मामले सामने आए हैं। जबकि आज 4483 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। जबकि कोविड से 116 लोगों की आज मौत हुई है

सरकार की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज अल्मोड़ा से 267, बागेश्वर से 38, चमोली से 201, चम्पावत से 155, देहरादून से 1583, हरिद्वार से 844, नैनीताल से 531, पौड़ी से 359, पिथौरागढ़ से 225, रुद्रप्रयाग से 285, टिहरी से 349, ऊधमसिंह नगर से 692 व उत्तरकाशी से 286 नए मामले सामने आए हैं |

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 5775 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 277585 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 4483 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 188690 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 79379 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 116 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 4426 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 15591 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 67.98 प्रतिशत है। वहीं प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 454 हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments