Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : राज्य आज 24 घंटे में मिले 513 कोरोना के...

कोरोना अपडेट : राज्य आज 24 घंटे में मिले 513 कोरोना के नये मामले, 22 मरीजों की हुई मौत

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले अब धीरे धीरे घटने शुरू ही रहे हैं। आज को 513 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 335478 हो गई है। हालांकि इनमें से 313379 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। आज 9258 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6849 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 3088 रही |

राज्य हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 89, बागेश्वर 16, चमोली 25, चम्पावत 08, देहरादून 114 हरिद्वार 79, नैनीताल 51, पौड़ी 35, पिथौरागढ़ 32, रुद्रप्रयाग 10, टिहरी 17, उधमसिंहनगर 18 और उत्तरकाशी में 19 मरीज आये सामने।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments