Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowकोरोना अपडेट : हल्का पड़ने लगा कोरोना संक्रमण, राज्य आज मिले 981...

कोरोना अपडेट : हल्का पड़ने लगा कोरोना संक्रमण, राज्य आज मिले 981 संक्रमित, 36 हुई मौत, एम्स में ब्लैक फंगस से चार की मौत

देहरादून, उत्तराखंड़ में पिछले चार दिनों से कोरोना संक्रमण की मरीज घटने लगे है, इसकी वजह कोरोना कर्फ्यू माना जा रहा है। प्रदेश में आज 981 संक्रमित सामने आए है, जबकि 2062 संक्रमित आज स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे है।जबकि 36 मरीजों की आज मौत हुई है।
रॎज्र स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 330475 पहुँच चुकी है जबकि अब तक प्रदेश में 290990 लोग स्वस्थ्य हुये हैं, रिकवरी दर 88.05% रही |

राज्य मे़ आज इन जिलों में मिले संक्रमित

देहरादून 279
हरिद्वार 117
ऊधमसिंहनगर 58
नैनीताल 113
अल्मोड़ा 137
बागेश्वर 42
चमोली 93
चंपावत 13
पौड़ी गढ़वाल 32
पिथौरागढ़ 26
रुद्रप्रयाग 18
टिहरी गढ़वाल 25
उत्तरकाशी 28

 

ॠषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के चार मरीजों की हुई मौत

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आज (मंगलवार) शाम 6 बजे तक म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कुल 147 केस आ चुके हैं। जबकि ब्लैक फंगस के चार मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल से अभी तक 9 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

आज एम्स में ब्लैक फंगस से गंभीर रूप से ग्रसित मेरठ, यूपी निवासी एक 60 वर्षीया महिला, माजरा देहरादून निवासी 37 वर्षीय पुरुष, बिजनौर निवासी 64 वर्षीया महिला व चायसर
उत्तराखंड निवासी 45 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 125 मरीज भर्ती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments