देहरादून, उत्तराखंड़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, राज्य में आज शुक्रवार को कोरोना के 748 नए संक्रमित मरीज पाये गये तथा 5 लोगों की मौत हुई है, आज अस्पताल में भर्ती होने वालों का आज आंकड़ा 5384 हो गया है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में तेरह बागेश्वर में नौ, चमोली में तीन, चंपावत में छह तथा देहरादून में आज आंकड़ा बढ़कर के 335 हो गया है, जबकि आज हरिद्वार में 229, नैनीताल में 22, पौड़ी गढ़वाल में 30, पिथौरागढ़ में आठ, टिहरी गढ़वाल में 18 उधम सिंह नगर में 73 और उत्तरकाशी में दो लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है जिससे आंकड़ा 748 हो गया है जबकि रुद्रप्रयाग जनपद आज कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला | अब तक राज्य में कुल 106246 लोगों में कोरोना पाया गया है। जबकि आज प्रदेश में 60841 लोगों का टीकाकरण किया गया |
वहीं, एक्टिव केस की संख्या 5384 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 31421 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 106246 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 97327 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं, प्रदेश में अब तक 1749 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं।
Recent Comments